DehradunUttarakhand

सहायता प्राप्त स्कूलों के वेतन को लेकर “ढाक के तीन पात” रवैय्ये से खफा मा. शिक्षक संघ ने जताया रोष

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने आज देहरादून में आम सभा की बैठक बुलाकर शिक्षकों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अहम फैसले लिये हैं.
> सरकार कर रही है सहायता प्राप्त स्कूलों से भेदभाव
> कईं दफा अनुरोध पर भी समय से नही मिल रहा वेतन
> तदर्थ की सेवाओं को जोड़ें चयन व प्रोन्नत वेतनमान में
> नये सिरे से होगा सदस्यता और संगठन का विस्तार
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

वेतन को लेकर ढाक के तीन पात

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ देहरादून की आम सभा का आयोजन हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में किया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय बिजल्वाण के द्वारा की गई तथा सभा का संचालन जिला मंत्री अनिल नौटियाल ने किया.

इस बैठक में सरकार द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ हो रहे भेदभाव पर चर्चा की गई कहा गया कि बार-बार सरकार से वार्ता करने के बाद भी इन स्कूलों का वेतन भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है.
संगठन के संयुक्त मंत्री अंबिका प्रसाद व योगेश मिश्र द्वारा तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण पर विचार व्यक्त किए गए उन्होंने कहा कि तदर्थ की सेवाओं को भी चयन व प्रोन्नत वेतनमान में जोड़ा जाना चाहिए.
संगठन के जिला अध्यक्ष संजय बिजल्वाण व जिला मंत्री अनिल नौटियाल के द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को भी संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गई है.

बैठक में नीरज वर्मा और कमलेश गुप्ता द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए हैं.

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह नेगी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी बहुगुणा के द्वारा शिक्षक हितों के लिए सभी से संगठित रहने का आह्वान किया गया है.

रजिस्ट्रेशन को लेकर चिंता और चर्चा

आज की मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि संगठन का 4 जुलाई 2017 को रजिस्ट्रेशन समाप्त हो गया था जिसके बाद से वर्तमान प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का कोई विवरण उपलब्ध नही है.

4 जुलाई 2017 के बाद से संगठन के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण भी नहीं किया गया है.

संयोजक मंडल का हो गठन

प्रांतीय कार्यकारिणी निष्क्रिय होने के कारण अगले प्रांतीय चुनाव और सदस्यता के लिए सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष और जिला मंत्रियों के समूह का एक संयोजक मंडल का गठन किया जाए.

इस संयोजक मंडल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह होगी कि वह चुनाव से पहले संगठन के नवीनीकरण की कार्रवाई शुरू करने के साथ ही निष्पक्ष रुप से चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराए.

संगठन निर्णय को होगा स्वतंत्र

सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया है यदि प्रांतीय कार्यकारिणी इस प्रस्ताव पर 29 मई से पूर्व कोई निर्णय नहीं लेती है तो देहरादून जिले के सभी शिक्षक अपनी सदस्यता प्रांतीय कार्यकारिणी में जमा नहीं कराएंगे और जिला संगठन अगले निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा.

ये रहे बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित

आज की बैठक में जिला अध्यक्ष संजय बिजलवान जिला मंत्री अनिल नौटियाल संयुक्त मंत्री अंबिका प्रसाद योगेश मिश्र नीरज वर्मा कमलेश गुप्ता सत्यपाल सिंह नेगी जेपी बहुगुणा जिला संरक्षक राजेश चंद्र शर्मा दिनेश डोबरियाल राकेश डबराल विकास त्यागी अनीता नेगी एके चौहान के बी पांडे कमलेश्वर विजयपाल राजेंद्र रावत नरेश टम्टा मनमोहन मठपाल कुलदीप जोशी अरविंद सैनी नरेश कोटनाला विजय भट्ट आरडी सिंह चेतन चौहान आदि उपस्थित रहे.

बैठक के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!