Dehradun

शारदीय नवरात्रि पर डोईवाला में होगा विशाल माँ भगवती जागरण

ma bhagwati jagran in doiwala on occasion of shardiy navratri

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर एक विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है

यह आयोजन डोईवाला के चीनी मिल गेट के नजदीक होने जा रहा है

स्थानीय निवासी और आयोजक मंडल सदस्य सौरभ चौहान ने यूके तेज से बात करते हुए बताया कि बाल युवा समिति डोईवाला के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है

सौरभ चौहान ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में डोईवाला की चीनी मिल गेट के नजदीक 3 अक्टूबर 2024 को एक विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है

बाल युवा समिति के द्वारा यह है पांचवा मां भगवती विशाल जागरण आयोजित किया जा रहा है

सौरभ चौहान ने बताया कि मां भगवती के गुणगान के लिए डोईवाला की शिवांश जागरण पार्टी ,देहरादून से रजत म्यूजिकल ग्रुप, कथा वाचक सन्नी कोहली के साथ ही सुधीर धस्माना और संजू भारती मां भगवती का गुणगान करेंगे

इसके साथ ही माता रानी के जागरण के दौरान देहरादून के राहत आर्ट ग्रुप के द्वारा भगवान शंकर, मां पार्वती ,मां भगवती आदि की झांकियों का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया जाएगा

इस विशाल जागरण के आयोजन में गौरव चौहान, सौरभ चौहान, राहुल कन्नौजिया, विजय कन्नौजिया, राहुल ,राजू ,राजेश कन्नौजिया, राहुल वर्मा ,अभय वर्मा ,आर्यन शर्मा ,राहुल ढिंगिया, मोहन कुमार, उत्तम रौथाण आदि शामिल है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!