
Dehradun : Localites of Doiwala unified to protest the preliminarily approved “Doiwala Aerocity”,the new integrated city in District Dehradun of Uttarakhand.
क्या है मूल बिंदु ?
उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रदेश में नई टाउनशिप बसाने को लेकर डोईवाला में इसका विरोध शुरू हो गया है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा उधम सिंह नगर और देहरादून के डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनायी जा रही है.
इन दोनों टाउनशिप बनाने की योजना को केंद्र सरकार द्वारा प्राथमिक तौर पर मंजूरी मिल गई है जिसे लेकर अब स्थानीय जनता का विरोध शुरू हो गया है
हालांकि अभी केंद्र सरकार की टीम द्वारा विजिट किया जाना है.
जिसके बाद नये टाउनशिप के मुद्दे पर उत्तराखंड की राज्य सरकार के द्वारा ही “अंतिम निर्णय” लिया जाना है.
“डोईवाला एरोसिटी” के मुद्दे पर सामूहिक बैठक
डोईवाला के श्री गुरुद्वारा शहीदी सिंघा नुन्नावाला के एक हिस्से में बने हॉल में एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया.
जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट सहित कई वार्ड मेंबर, बीडीसी मेंबर, ग्राम प्रधान ,संयुक्त किसान मोर्चा ,भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता ने भाग लिया.
इस बैठक का संचालन एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी के द्वारा किया गया.
बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अमरजीत कौर ने की.
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
बैठक प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ,पूर्व परिवहन मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, गौरव सिंह, मोहित उनियाल ,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ,अब्दुल रज्जाक, रामकिशन प्रधान ,राजकुमार प्रधान ,ताजेन्द्र सिंह ताज, करतार नेगी,दरपान बोरा ,सरदार बलबीर सिंह, जरनैल सिंह, एडवोकेट सुशील वर्मा,रणजीत सिंह बॉबी, परमिंदर सिंह, राजेंद्र तड़ियाल, जसवंत सिंह, उमेद बोरा ,सरदार दलजीत सिंह, बलविंदर सिंह,सरदार गुरदीप सिंह,गुरविंदर सिंह बॉबी, कमल गोला ,नरेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह खालसा, सरदार सुरेंद्र सिंह राणा ,सावन राठौर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
→नारों से जोश भर गये डॉ हरक सिंह रावत
→ किसानों और जवानों का प्रदेश है उत्तराखंड
→माँ के पेट से जन्मता है देश का एक नागरिक
→इस संकट व संघर्ष में हम आपके साथ खड़े हैं
डॉ हरक सिंह रावत ने “जय जवान-जय किसान” के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड “किसानों और जवानों का प्रदेश” है
आज हम आपकी बात का समर्थन करने आए हैं
मां के पेट से कोई भी भाजपा,कांग्रेस, या यूकेडी कार्यकर्ता के रूप में पैदा नहीं होता है
मां के पेट से कोई भी व्यक्ति देश के नागरिक के रूप में पैदा होता है एक उत्तराखंडी के रूप में पैदा होता है इसलिए मेरी पहली जिम्मेदारी देश के प्रति है उत्तराखंड के प्रति हैं
आज इस संकट के समय में हम आपके साथ हैं आपके संघर्ष में हम आपके साथ हैं.
डॉ रावत ने कहा कि बिना कुर्बानी के दुनिया में कोई भी लड़ाई नहीं जीती जाती है इसलिए नई टाउनशिप के मुद्दे पर संघर्ष के लिए तैयार रहें.
इन नारों से भरा मीटिंग में जोश
डॉ हरक सिंह रावत ने अपने संबोधन का समापन बैठक में उपस्थित लोगों के साथ जोरदार नारों से किया
डॉ रावत ने “जय जवान जय किसान”,
“अभी तो ली अंगड़ाई है-आगे और लड़ाई है”,
“भारत माता की जय” और
“उत्तराखंड की जय”
के नारों से पूरी बैठक में एक जोश भर दिया
एकजुटता से करें सामना : हीरा सिंह बिष्ट
पूर्व परिवहन मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार स्थानीय जनता को विश्वास में लिए बिना एक नई टाउनशिप बसाने जा रही है जिसका यहां की स्थानीय जनता विरोध कर रही है
यहां कईं पीढ़ियों से काश्तकार अपनी जमीन पर खेती-बाड़ी करते आ रहे हैं उन्होंने इस जमीन को अपने खून पसीने से सींचा है आज बिना उनकी सलाह-रजामंदी के उनको हटाने की तैयारी चल रही है जिसका हम सब ने एकजुट होकर सामना करना है
→इस मुद्दे से बड़ी संख्या में जनता प्रभावित होने की संभावना
→ काश्तकार,व्यापारी,स्थानीय जनता पर सीधा प्रभाव
→ हर क्षेत्र के लोग शामिल हो तय करें आंदोलन का स्वरुप
एडवोकेट मनोहर सैनी के द्वारा अपने संबोधन की शुरुआत इन पंक्तियों से की गयी
“दुश्मनों की चाल अब चले नहीं,सफेदपोश हैं जो उनकी दाल गले नही
जो इनका सर मरोड़ दे,गरूर इनका तोड़ दे
हमारे हाथ में वही खुली किताब चाहिये”
एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि डोईवाला इंटीग्रेटेड टाउनशिप को लेकर बड़े पैमाने पर लोगों के प्रभावित होने की संभावना है
काश्तकार, व्यापारी, स्थानीय जनता हमारे रिश्ते-नातेदार इस टाउनशिप की जद में आ रहे हैं
व्यापारी वर्ग भी इससे प्रभावित होने जा रहा है अगर हम ही नहीं रहेंगे तो व्यापार किसके साथ करेंगे
हमें मजबूती के साथ इस आंदोलन को आगे बढ़ाना है और एक मजबूत संगठित आंदोलन खड़ा करना है
उन्होंने आह्वान किया कि अठूरवाला जीवनवाला ,फतेहपुर ,माजरी, शेरगढ़, लाल तप्पड,चांडी प्लांटेशन,बालकुंवारी, भानियावाला, धर्मूचक,बुल्लावाला,झबरावाला,बाजावाला,नियामवाला,तेलीवाला,खत्ता,चांदमारी, सती वाला ,प्रेम नगर बाजार,डोईवाला हर क्षेत्र के प्रतिनिधि संगठित हो और इस आंदोलन का स्वरूप तय करें
→भाजपा के स्थानीय विधायक और सांसद से हो संवाद
→ भाजपा के माध्यम से सरकार जल्द सुनेगी मुद्दे की बात
→”एक पीढ़ी जमीन बनाने” तो “एक पीढ़ी जमीन बचाने में”
गौरव सिंह ने कहा है कि हम इंटीग्रेटेड टाउनशिप के मुद्दे पर भाजपा के स्थानीय विधायक और हरिद्वार लोकसभा के सांसद से संवाद स्थापित करें
भाजपा के साथी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें क्योंकि आप के माध्यम से हम जल्दी अपनी बात को सरकार तक पहुंचा सकते हैं
यदि सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो आप हमारे साथ लड़ाई में शामिल हो
गौरव सिंह ने कहा कि जैसा कि पूर्व वक्ताओं ने कहा है कि हमारी एक पीढ़ी जमीन को बनाने में लग गई है और अब एक पीढ़ी इस जमीन को बचाने में लग जाएगी
→धरती हमारी माँ है,नही देंगे किसी कीमत पर
→टाउनशिप को लेकर आंदोलन में आपके पीछे
→लेकिन जेल,लाठी-डंडे खाने में रहेंगे सबसे आगे
→अगर जमीन छीनी तो जरूर करेंगें राजनीती
मोहित उनियाल ने कहा कि धरती हमारी मां है उन्होंने बैठक में उपस्थित जनसमूह से पूछा क्या हम अपनी जमीन देंगे तो इस पर सभी ने समवेत स्वर में नहीं का उत्तर दिया
मोहित उनियाल ने कहा कि हमने कृषि कानून को लेकर आंदोलन को देखा है कि किस प्रकार संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के तले गांव-गांव मीटिंग की गई थी इसी की राह पर चलते हुए हमें आंदोलन खड़ा करना है
श्री उनियाल ने कहा कि इस आंदोलन में हम आपके पीछे हैं लेकिन जब जेल जाने और लाठी डंडे खाने की बात आएगी तो हम सबसे आगे रहेंगे
( कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे पर कथित तौर पर राजनीति करने के आरोप का जवाब देते हुए ) उन्होंने कहा राजनीति देश की दशा और दिशा तय करती है
हमारी जमीन छीनकर टाउनशिप बसाने की तैयारी की जा रही है अगर हमारी जमीन छीनी गई तो हम राजनीति करेंगे हम इससे पीछे नहीं हटेंगे.