
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : आज तड़के डोईवाला रेलवे स्टेशन पर
एक हादसा हो गया जिसमें एक स्थानीय महिला की
ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी है।
मौके पर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज होने वाली परीक्षा के मद्देनज़र
देहरादून के लिए तीन “एग्जाम स्पेशल ट्रेन” चलायी गयी हैं।
जिनमें से दिल्ली से देहरादून आ रही ट्रेन संख्या 04011
सुबह लगभग 5:40 बजे जब डोईवाला से देहरादून जा रही थी
एक स्थानीय महिला ट्रेन से कट गयी।
यह हादसा डोईवाला रेलवे स्टेशन के
प्लेटफार्म संख्या 02 पर हुआ है।
महिला की शिनाख्त मिथिलेश पत्नी ओमप्रकाश के रूप में हुई है।
55 वर्षीय मिथिलेश की मौके पर ही मौत हो गयी है
वह डोईवाला रेलवे कॉलोनी के नजदीक की रहने वाली बतायी जा रही है।
मिथिलेश डिस्टर्ब चल रही थी जिसका पिछले एक वर्ष से डॉक्टर से इलाज भी चल रहा था।
घटना की सूचना पर देहरादून से रेलवे पुलिस को मौके पर बुला लिया गया है।