Dehradun

नन्हे-मुन्नों ने ‘ग्रीन कैंपस’ थीम पर की ड्राइंग एक्टिविटी और रौंपे पौधे

Little ones did drawing activity on 'Green Campus' theme on Harela festival and planted saplings.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : श्रवण मास में मानव व प्रकृति के प्रेम दर्शाता लोकपर्व हरेला पेन-इंडिया स्कूल, भानियवाला परिसर में संचालित सीएससी बाल विद्यालय के बच्चों ने धूमधाम से मनाया।

स्कूल परिसर में बच्चों ने ‘ग्रीन कैंपस’ की थीम पर ड्राइंग एक्टिविटी के आयोजन के साथ पौधरोपण किया। इस दौरान सभी बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।

पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) के संरक्षक व स्कूल के संचालक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को यह दायित्व का निर्वाहन करना पड़ेगा कि अपने आसपास वह एक पौधा अवश्य लगाएं।

साथ ही रोपे गए पौधे का पोषण भी करें।

पीआईएफ के संस्थापक अनूप रावत ने कहा कि तीज-त्यौहारों में सामाजिक सरोकारों का महत्व भी छुपा होता है। हरेला पर्व से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।

विद्यालय का फोकस बच्चों का सर्वांगिण विकास करना है।

सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संकट से बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

इसके लिए जरूरी है बच्चों में अभी से पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाई जाए। इस लिहाज से हरेला पर्व बेहद महत्वपूर्ण है।

विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बच्चों को हरेला पर्व के उद्देश्य व महत्व के बारे में बताया।

इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं, किरण पंवार, परविंदर कौर, वंदना राणा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!