
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस के द्वारा आज कोतवाली क्षेत्र में निवास करने वाले हिस्ट्रीशीटर व्यक्तियों को डोईवाला कोतवाली में बुलाया गया है
गौरतलब है कि क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा अपराधिक पृष्ठभूमि रखने वाले व्यक्तियों का समय-समय पर भौतिक सत्यापन किया जाता है
पुलिस द्वारा अपराध को लेकर उनकी गतिविधियों पर निगाह रखी जाती है
इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक के द्वारा क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को निगरानी के लिए डोईवाला कोतवाली बुलाकर उनका भौतिक सत्यापन किया गया है
इंस्पेक्टर डोईवाला के द्वारा हिस्ट्रीशीटर को साफ हिदायत दी गई है
यदि उनके खिलाफ किसी भी प्रकार से अपराध में संलिप्तता पाई जाती है
अथवा उनके विरुद्ध आमजन द्वारा शिकायत की जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी
इस दौरान पुलिस के द्वारा इन हिस्ट्रीशीटर की नवीनतम फोटो और उनके निवास संबंधी विवरण को अभिलेखों में अपडेट किया गया है