वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : एक व्यक्ति के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए जिस तरीके का प्रयोग किया गया वह आखिरकार पुलिस की पकड़ से बच नहीं पाया ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ऑनलाइन सामान के डिलीवरी बैग में तस्करी कर रहा था.
मामला दरअसल कल शाम का है जब देहरादून के रानीपोखरी थाने के अंतर्गत देहरादून से ऋषिकेश की तरफ आ रही एक स्कूटी सवार को रोक कर चेक किया गया तो उसने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करता है
लेकिन जब पुलिस ने उसके बैग को खोल कर चेक किया तो बैग से अवैध अंग्रेजी शराब की 2 पेटी बरामद हुई है जिनके भीतर इंग्लिश शराब के 96 पव्वे थे.
यह व्यक्ति पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्करी के लिए इस ऑनलाइन सामान के डिलीवरी बैग का इस्तेमालकर रहा था लेकिन आखिरकार उसे पुलिस द्वारा धर लिया गया है.
इस व्यक्ति को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस व्यक्ति की पहचान 26 वर्षीय बालिस्टर नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है.
वह वर्तमान में देहरादून के थाना कैंट के अंतर्गत प्रेमपुर माफी कौलागढ़ का रहने वाला है. मूल रूप से बिहार के जिला गोपालगंज के अंतर्गत थाना बैकुरपुर के गांव खैरा का रहने वाला है.