
देहरादून,30 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज शाम डोईवाला के धर्मूचक गांव में आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है जिससे आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डोईवाला के धर्मूचक गांव में एक खेत में आकाशीय बिजली गिरी है.
यह घटना शाम लगभग 5 बजे की है.
धर्मूचक की खैरी रोड़ के नजदीक एक वॉलीबॉल का खेल मैदान है.
इसी के नजदीक रमेश चंद पुत्र शंकर नाम के व्यक्ति का एक खेत है.
आज शाम तेज गड़गड़ाहट और चमक के साथ रमेश चंद के गन्ने के खेत में आकाशीय बिजली गिरी.
आकाशीय बिजली से आस पास के लोग दहशत में आ गए.
खेत में खड़े गन्ने की फसल ने आग पकड़ ली.
प्रत्यक्षदर्शी मलकीत सिंह के अनुसार इसी खेत के नजदीक एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था.
मौके पर उपस्थित लोगों ने वहां से पानी लेकर गन्ने की आग को बुझाया.
गनीमत रही किसी प्रकार के जान माल की कोई बड़ी हानि नही हुई.