राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
Legal Literacy Camp organized in Government College Doiwala

देहरादून,19 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : श्री दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के तत्वावधान में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर की अध्यक्षता सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट,डोईवाला द्वारा की गयी.
शिविर का संचालन स्थानीय पैरा लीगल वालंटियर सुभाष तिवारी ने किया.
मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल वशिष्ठ ने उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर अपराध, एनडीपीएस अधिनियम, सोशल मीडिया के दुरुपयोग आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने कानूनी जागरूकता और सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया.
पी.एल.वी. सुभाष तिवारी ने विस्तारपूर्वक DLSA की योजनाओं एवं उनसे आमजन को होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी.
इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट/सिविल जज विशाल वशिष्ठ,सुभाष तिवारी,राखी पंचोला सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे.