DehradunUttarakhand

गोवा क्लब अग्निकांड से सबक लेते हुए डोईवाला चीनी मिल और सिपेट का हुआ फायर ऑडिट

Learning from the Goa club fire incident, a fire audit was conducted at the Doiwala sugar mill and CIPET.

Learning from the Goa club fire incident, a fire audit was conducted at the Doiwala sugar mill and CIPET.

देहरादून,22 दिसंबर 2025 : गोवा के नाईट क्लब में हुए अग्निकांड से सबक लेते हुए अग्निशमन विभाग के द्वारा आज डोईवाला सुगर मिल (Doiwala Sugar Mill) और सिपेट (CIPET)  संस्थान का फायर ऑडिट किया.

गौरतलब है कि गोवा के नाईट क्लब में एक दिल दहला देने वाला अग्निकांड हुआ था.

जिसमें 25 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी.

इस अग्निकांड ने पूरे देश में अग्नि सुरक्षा के मानकों और उनके पालन को लेकर प्रश्न खड़ा कर दिया.

उत्तराखंड सरकार ने इस अग्निकांड से सबक लेते हुए फायर ऑडिट (Fire Audit) को अधिक जोर देते हुए लागू करने की बात कही.

अपर पुलिस महानिदेशक,अपराध एवं कानून व्यवस्था,पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा इस संबंध में आवश्यक आदेश और निर्देश दिये गये.

इसी क्रम में आज प्रभारी अग्निशमन अधिकारी डोईवाला देवेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा अपनी टीम के साथ डोईवाला चीनी मिल का फायर ऑडिट किया गया.

अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने अग्नि सुरक्षा को लेकर चीनी मिल का गहनता से निरीक्षण किया.

संबंधित अधिकारी को अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं को सदैव कार्यशील दशा में रखे जाने,अतिरिक्त सतर्कता बनाए रखें जाने हेतु मानकों के अनुसार अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं को स्थापित किए जाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए.

इसके तहत सुगर मिल डोईवाला में कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिक अग्नि शमन उपकरणों के संचालन का अभ्यास कराया गया.

अग्निशमन विभाग के द्वारा डोईवाला के सिपेट संस्थान (Central Institute of Petrochemicals Engineering & Technology) का भी इसी प्रकार निरीक्षण कर फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं को जांचा और परखा गया.

सिपेट के कर्मचारियों को फायर सेफ्टी के उपकरणों को मानकों के अनुरूप और उचित अवस्था में रखने को कहा गया.

बताया गया कि किसी भी छोटी अथवा बड़ी अग्नि दुर्घटना होने पर किस प्रकार इससे निपटा जाये.

इस दौरान सिपेट में कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिक अग्नि शमन उपकरणों के संचालन का अभ्यास कराया गया.

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!