Lata Mangeshkar Corona Positive
स्वर कोकिला लता मंगेशकर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है 92 साल की विख्यात गायिका लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
* देश की जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर हुई कोरोना पॉजिटिव
* मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में कराया गया है भर्ती
* लता मंगेशकर इंटेंसिव केयर यूनिट आईसीयू में है भर्ती
* बॉलीवुड से लेकर सभी फैंस कर रहे हैं उनके ठीक होने की दुआ
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज़’
Lata Mangeshkar Corona Positive
मुंबई : भारत रत्न से सम्मानित गायिका लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हुई है उनकी उम्र 92 साल है
उनकी भतीजी रचना ने समाचार एजेंसी एएनआई से उनके अस्वस्थ होने की पुष्टि की है
रचना ने बताया है कि उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण है उम्र के लिहाज से डॉक्टरों ने उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के Intensive Care Unit आईसीयू में भर्ती किया है
कॉविड की वजह से लता मंगेशकर को Covid Penumonia निमोनिया हो गया है
लता मंगेशकर को शनिवार रात को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल लाया गया कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी हालत बहुत ठीक नहीं है लेकिन उनकी कंडीशन स्टेबल बताई जा रही हैमीडिया रिपोर्ट के अनुसार हॉस्पिटल अथॉरिटी का कहना है कि लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार हो रहा है
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कू करते हुए कहा कि उन्हें लता दीदी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है
इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर ट्वीट किया है
Wishing speedy recovery to the Legendary @mangeshkarlata didi !
गानसम्राज्ञी लतादीदी मंगेशकर यांना लवकर आराम वाटावा, अशी मी प्रार्थना करतो ! https://t.co/brB6OWgGM7— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 11, 2022
बॉलीवुड से लेकर देश दुनिया के तमाम फैंस लता मंगेशकर की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं
गौरतलब है कि एमएस सुब्बूलक्ष्मी के अलावा वह दूसरी भारतीय गायिका हैं जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है वर्ष 2001 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
Lata Mangeshkar Corona Positive