Dehradun : आज सुबह लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक दुर्घटना हो गई जिसमें टोल प्लाजा पर कार्यरत एक युवती घायल हो गई है जिसे हॉस्पिटल में उपचार दिया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डोईवाला के लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटना हुई है
टोल प्लाजा के बूथ संख्या 7 पर ड्यूटी कर रही रूपा नाम की युवती जब दूसरे बूथ की ओर जा रही थी
इसी दौरान देहरादून की दिशा से आ रही एक बुलेट बाइक की उससे सीधी टक्कर हो गई
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
जिससे रूपा घायल हो गई बुलेट सवार व्यक्ति डोईवाला वाइन शॉप पर कार्यरत बताया जा रहा है
एक्सीडेंट होने पर टोल मैनेजर घायल रूपा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसे उपचार दिया गया है
बुलेट की टक्कर से रूपा के मुंह से खून आ रहा था और इसके अलावा शरीर पर कई जगह चोट और खरोंचे आई है
टोल कर्मी रूपा डोईवाला के रेलवे लाइन पार गुरुद्वारे के नजदीक रहने वाले राजू की पुत्री है फिलहाल उसे ड्यूटी से छुट्टी देकर स्वास्थ्य लाभ के लिए उसके घर पहुंचा दिया गया है