DehradunUttarakhand

देहरादून के लच्छीवाला नेचर पार्क का पुश्ता ढ़हा

Lachhiwala Nature Park of Dehradun's Buttress collapsed

 

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के देहरादून जनपद के प्रमुख पर्यटक स्थल लच्छीवाला नेचर पार्क के अंतर्गत एक पुश्ता ढ़ह गया है जिससे पार्क के भीतर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है

Lachhiwala Nature Park’s Buttress collapsed

और भरभरा कर टूट गया पुश्ता

बीते रोज लच्छीवाला नेचर पार्क में एक पुश्ता भरभरा कर टूट गया

दरअसल टूरिस्ट की मांग पर पार्क के भीतर वन विभाग के द्वारा स्नान करने के लिए एक नया स्थान तैयार किया गया है

इसके किनारे की वन की मिटटी न कटे इसके लिए किनारे पर पुश्ते लगाये गये हैं

यह निर्माण कार्य अभी ताजा-ताजा ही पूरा हुआ है

इन्हीं में से एक पुश्ता ढह गया है

इतनी जल्दी पुश्ता ढहने से वन विभाग द्वारा किये गये निर्माण कार्य की गुणवत्ता संदेह के दायरे में आ गयी है

बैरिकेड से रोका रास्ता

पुश्ता ढहने के कारण उससे लगी हुई सड़क का कटान हो गया है

जिससे उस पर वाहनों का आवागमन रिस्की हो गया है

जिसके चलते वन विभाग ने इस स्थान पर बैरिकेडिंग करके यातायात रोक दिया है

हालांकि मुख्य मार्ग का यातायात सुचारु है

पार्क का हुआ था कायाकल्प

देहरादून के टॉप 5 टूरिस्ट स्पॉट में लच्छीवाला नेचर पार्क शामिल है

यहां मुख्य तौर पर टूरिस्ट गर्मियों के मौसम में प्राकृतिक जल प्रवाह में नहाने का आनंद लेने आते थे

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में इसकी कायाकल्प की गयी

सीनियर आईएफएस अधिकारी पी के पात्रों के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति और प्रकृति का अनूठा संगम करते हुए इसे नया स्वरुप प्रदान किया गया

जिसके चलते पार्क के भीतर नहाने की गतिविधि को बंद कर दिया गया जिससे बड़ी संख्या में टूरिस्ट को निराश होना पड़ा

वन विभाग ने फिर शुरू की नहाने की सुविधा

कम लोग जानते हैं कि लच्छीवाला नेचर पार्क पहले “रई के पुल” के नाम से जाना जाता था

पार्क में नीचे उतरने पर पड़ने वाले पुल के बांयी ओर के स्थान पर लोग पिकनिक के लिए आया करते थे

अब एक बार फिर से इसी पुल के दूसरी और नहाने की व्यवस्था की गयी है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!