Dehradun

“आत्मा” योजना के तहत डोईवाला के बुल्लावाला में “कृषक गोष्ठी” आयोजित

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : बीते रोज डोईवाला के बुलावाला में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया

यह कृषक गोष्ठी गन्ना विकास विभाग के द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत आयोजित की गई

जिसमें विभागीय अधिकारी और प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे

इस कृषक गोष्ठी में विभागीय योजनाओं और मृदा परीक्षण विषय पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने विस्तार से चर्चा की

गन्ना विकास निरीक्षक शैलेश ने भी शिक्षकों को खेती में आने वाली परेशानियों के विषय में चर्चा की

कृषक गोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर संजय राठी कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी ने किसानों को सभी फसलों के उत्पादन में आने वाली समस्याओं के विषय में विस्तार से बताया

उन्होंने बताया कि कृषि में प्रगति किस प्रकार से की जा सकती है

इस अवसर पर शीशपाल ,प्रभारी सचिव गन्ना विकास समिति ने भी कृषकों की समस्याओं को सुना और समाधान किया

गोष्ठी में क्षेत्र गन्ना पर्यवेक्षक नागेंद्र सिंह राणा ने भी कृषकों से वार्ता की

इस गोष्ठी में गजेंद्र सिंह रावत, शीशपाल सिंह, सचिव गन्ना विकास समिति डोईवाला, शैलेश सिंह, गन्ना विकास निरीक्षक नागेंद्र सिंह राणा, गन्ना पर्यवेक्षक सुनील सिंह बिष्ट ,गन्ना पर्यवेक्षक रामकृष्ण नौटियाल, गन्ना पर्यवेक्षक वेद प्रकाश ,गन्ना पर्यवेक्षक सुभाष ,गन्ना पर्यवेक्षक बतौरअधिकारीगण उपस्थित रहे

प्रगतिशील कृषक के रूप में मोहम्मद हनीफ, राजपाल ,गजेंद्र नेगी ,विजय काम्बोज , मुकेश काम्बोज , शिव प्रसाद सती ,जसवंत सिंह, वीरेंद्र काम्बोज , मनोज काम्बोज , विनय काम्बोज , संजय शर्मा ,नरेश कुमार, विमल प्रकाश, लोकमणि बडोनी ,मोहम्मद यूनुस ,हमीद, ऋषि राम ,याकूब अली, जाकिर हुसैन, लोकेश कुमार, प्रमोद काम्बोज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!