ब्रेकिंग न्यूज़ : कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने ज्वाइन की बीजेपी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने आज उत्तराखंड के भाजपा मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी प्रहलाद जोशी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन कर ली है कुछ ही देर में उनके इलेक्शन लड़ने के मुद्दे पर तस्वीर साफ़ हो जाएगी
> पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने ज्वाइन की बीजेपी
> आज सुबह ही कांग्रेस ने किशोर को 6 साल के लिए किया निष्कासित
> उत्तराखंड के सरोकारों की खातिर बीजेपी में जोइनिंग की है
> उत्तराखंड को प्रदेश और देश का नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अच्छा प्रदेश बनाना है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उत्तराखंड से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने आज भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा उन्हें सभी पदों से हटा दिया गया था और आज ही किशोर उपाध्याय को 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था
वह किस सीट से इलेक्शन लड़ेंगें इस मुद्दे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा की आधे घंटे में बाकी 2 सीट की घोषणा होगी
क्या कहा मदन कौशिक ने
मदन कौशिक ने कहा कि किशोर उपाध्याय उत्तराखंड में अपनी बात बेबाक तरीके से रखने के लिए जाने जाते हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस की गलतियों को बेबाक तरीके से सामने रखा है
पिछले 4 वर्षों में सार्वजनिक रूप से नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीतियों की सराहना की है
विश्व का सर्वोत्तम प्रदेश बने उत्तराखंड : किशोर
जल,जंगल और जमीन के जिस मुद्दे पर सरोकारों की राजनीति की है उन भावनाओं को सम्मान मिलेगा उत्तराखंड प्रगति के नये सोपान को तय करेगा उसमें मेरी गिलहरी की तरह जो भूमिका निभा सकता हूं वह करूंगा
केंद्र में भाजपा की सरकार है हम मिलजुल कर के उत्तराखंड को देश का ही नहीं विश्व का सर्वोत्तम प्रदेश बना सकें
जल जंगल जमीन का जो मुद्दा है उसे हल कर सकें इसलिए इनके साथ शामिल हुआ हूं
मुझे बहुत खुशी है कि आपने मुझे विश्वास दिलाया हैं इन सब मुद्दों पर सहयोग मिलेगा
गौरतलब है कि किशोर उपाध्याय की पिछले कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी सांसद प्रहलाद जोशी और मदन कौशिक से मेल मुलाकात का दौर चल रहा था
इसी वजह से लंबे समय से उनका बीजेपी में जाने का अनुमान ,अटकलें चल रही थी जिस पर आज विराम लग गया है
वह 2002 और 2007 के चुनाव में टिहरी से विधानसभा चुनाव में चुने गए थे
2017 के विधानसभा चुनाव में वह सहसपुर सीट से भाजपा के सहदेव सिंह पुंडीर से इलेक्शन हार गए थे