स्टोन क्रेशर के विरोध में उतरे ग्रामीण, डोईवाला एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
:डोईवाला के माजरी ग्रांट क्षेत्र में लगाए जा रहे स्टोन क्रेशर को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं आज ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम डोईवाला कार्यालय के बाहर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह ) :डोईवाला के माजरी ग्रांट क्षेत्र में लगाए जा रहे स्टोन क्रेशर को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं.
आज ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम डोईवाला कार्यालय के बाहर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया.
इसके बाद स्टोन क्रेशर के विरोध में एसडीएम को कार्रवाई करने के लिए एक ज्ञापन सोपा गया है.
माजरी ग्रांट के प्रधान अनिल पाल के द्वारा आज ग्राम सभा की एक खुली बैठक बुलाई गई.
जिसमें क्षेत्र में लगाए जा रहे स्टोन क्रेशर को लेकर उसके विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया.
ग्राम प्रधान अनिल पाल ने कहा है कि गांव में वार्ड संख्या 13 में श्री बालाजी स्टोन क्रेशर लगाया जा रहा है.
जिसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा पहले भी दो बार उपजिलाधिकारी डोईवाला को विरोध जताया गया है.
लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है.
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि यह स्टोन क्रशर तमाम मानक के विपरीत लगाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह स्टोन क्रशर पावर ग्रिड की लाइन के नीचे लगाया जा रहा है.
यह स्टोन क्रशर नदी से मात्र 20 से 25 मीटर की दूरी पर है इसके बनने से आबादी क्षेत्र के घरों में रहने वाले लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
ग्राम सभा की खुली बैठक में भी इस स्टोन क्रेशर के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है.
ऐसे में जन विरोध के चलते स्टोन क्रेशर का लगाया जाना उचित नहीं है
इससे पहले ग्रामीण एक जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे
ग्रामीणों द्वारा “ग्रामीण एकता जिंदाबाद” और “स्टोन क्रेशर बंद करो बंद करो” के नारे लगाए गए
सामाजिक कार्यकर्ता और जीवनवाला निवासी सरदार गुरजीत सिंह लाडी ने कहा कि जब भी इस प्रकार की कोई गतिविधि की जाती है तो उसकी बाकायदा जनसुनवाई की जाती है लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया है
स्टोन क्रेशर के लगाए जाने से आम जनता को धूल मिट्टी का सामना करना पड़ेगा जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा
उपजिलाधिकारी डोईवाला ने ग्रामीणों की समस्या को सुनने और ज्ञापन को लेने के बाद तहसीलदार और जिला खनन अधिकारी की एक समिति बनाकर मामले के परीक्षण की बात कही है
प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट अनिल पाल ,उप ब्लाक प्रमुख विनोद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता गुरजीत सिंह ,गुरनाम सिंह, बंटी खत्री ,रविंद्र सिंह, अनमोल सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे