Dehradun

गन्ना मूल्य घोषित न करने पर किसान कांग्रेस डोईवाला द्वारा चीनी मिल गेट पर धरना प्रदर्शन

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज़” से जुड़े
व्हाट्सअप करे 8077062107
(  Priyanka Saini  )

डोईवाला : आज किसान कांग्रेस डोईवाला द्वारा चीनी मिल गेट पर धरना प्रदर्शन कर

अधिशासी अधिकारी,ईडी का घेराव किया गया व ज्ञापन सौंपा ।

किसानों की मांग है की डोईवाला चीनी मिल को चलते हुए

एक माह से ज्यादा समय बीत गया मगर

अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ और ना ही भुगतान किया गया ।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार से

किसान बहुत परेशान है व हर साल अपने अधिकार को लेकर

किसान धरना प्रदर्शन करने के लिये मजबूर है।

किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा की हम लगातार

kisan congress encompass at sugar mill doiwala

गन्ने के मूल्य और गन्ना भुगतान के लिए मांग कर रहे हैं

अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं हुआ और ना ही गन्ने का मूल्य घोषित हुआ है

गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि

अब जब कई कुंटल चीनी का उत्पाद हो चुका है,

मगर अभी तक क्यों गन्ने का भुगतान नहीं किया गया

और ना ही गन्ने का मूल्य घोषित हुआ

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक

मोहित उनियाल ने बताया कि जहां किसान एक तरफ

3 किसान कानून रद्द कराने को लेकर दिल्ली में डटे हैं

तो एक तरफ डोईवाला के किसान अपना गन्ना भुगतान

और गन्ना मूल्य घोषित करने को लेकर धरना कर रहे हैं।

ये अम्बानी अडानी की सरकार किसान विरोधी सरकार है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि ये सरकार गूंगी बहरी सरकार है

जिसको किसानों का दर्द ना सुनाई दे रहा है और ना ही दिख रहा है,

50 से ज्यादा किसान आज देश के शहीद हो गए हैं

मगर सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा है।

धरना प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा,

डोईवाला गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव चौधरी,

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल,अब्दुल रजाक,ईश्वर चंद पाल,

किसान नेता दलजीत सिंह,कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री,गौरव मल्होत्रा,संजय खत्री,

अब्दुल कादिर, रणजोध सिंह,नीरज त्यागी,सागर बिष्ट,आशीष खत्री, फूल सिंह पाल,

डोईवाला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सैनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी, गौरव मल्होत्रा,

डोईवाला एनएसयूआई अध्यक्ष सावन राठौर, भारत भूषण कौशल, नागेंद्र सिंह,इंदरजीत सिंह,

गुरदीप सिंह करनैल सिंह,जगजीत सिंह,बलबीर सिंह,प्रताप सिंह,अनोद नारायण शर्मा, आरिफ अली,

स्वतंत्र बिष्ट, राजन थापा,सुखविंदर सिंह, याकूब अली,नईम अहमद,पुरकान,सुखविंदर सिंह,

अर्जुन सिंह,मोहन सिंह,त्रिलोक सिंह,सुभाष पाल, नरेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!