CrimeDehradun

( खुलासा ) डोईवाला चौक पर चेन लूट का खुलासा ,पिस्टल,देसी कट्टे सहित 3 गिरफ्तार

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

डोईवाला :— पुलिस ने चौक बाजार डोईवाला में दिनदहाड़े हुई

चेन लूट का सफलतापूर्वक खुलासा

करने का दावा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों से लूटकांड में इस्तेमाल

हथियार और लूटी गई चेन भी बरामद की है।

पुलिस क्षत्राधिकारी अनुज कुमार ने आज डोईवाला कोतवाली

में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि

देहरादून : डोईवाला चौक पर चेन लूट के आरोपियों से बरामद चेन

दिनांक 8 फरवरी 2021 डोईवाला चौक पर

रस्सी बाण बेचने वाले दुकानदार

गुलशन पुत्र तोता राम से बलपूर्वक सोने की चेन लूट ली गयी थी।

डोईवाला पुलिस के सब-इंस्पेक्टर संदीप देवरानी ने

इस घटना की तफ्तीश की और पुलिस टीम ने आज

लच्छीवाला टोल प्लाजा से तीनों आरोपियों को

चेन बेचने की फिराक में जाते हुए धर-दबोचा।

कैसे करी लूट :—

मुख्य आरोपी साकेत कुमार ने बताया कि

8 फ़रवरी को हम तीनों ज्यूपिटर

स्कूटी UK 07 AZ 6629 पर

डोईवाला की तरफ घूम रहे थे।

देहरादून : डोईवाला चौक पर चेन लूट के आरोपियों से बरामद स्कूटी

इसी दौरान हमे डोईवाला चौक पर

एक बूढा आदमी दिखायी दिया

उसके गले में सोने की चेन थी।

हम समझ गये की वह भाग नही पायेगा।

हमने पहले लच्छीवाला में शराब पी

पहले रंजन को ग्राहक बनाकर सामान खरीदने के बहाने भेजा।

रंजन दुकान की रेकी करके वापस आ गया।

करीब 1 घंटे के बाद रंजन और राजू पैदल-पैदल दुकान में गये

और अकेला देखकर चेन छीनकर रेलवे रोड़ की गली में भागे।

मैं साकेत कुमार पहले से ही गली में स्कूटी स्टार्ट करके खड़ा था।

उसके बाद हम तीनों स्कूटी में बैठकर डोईवाला

मिल रोड़ होते हुए मिस्सरवाला से बाहर निकलकर देहरादून की तरफ भागे। 

कैसे हुआ खुलासा :—

गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पडताल से घटना में

दो लडके भागते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ जाते दिखाई दिये

तथा उसके बाद गायब हो गये

पुनः आसपास के कैमरे पीएनबी बैंक खालसा फर्नीचर मिल रोड आदि कैमरों में उक्त दोनों लडके सफेद रंग की स्कूटी से भागते हुए दिखाई दिये

उक्त स्कूटी का नं0 UK07AZ-6629 रंग सफेद ज्यूपिटर टीवीएस ट्रेस किया गया

उक्त स्कूटी नम्बर की आरटीओ से आर सी निकालकर पता किया गया

तो वाहन स्वामी द्वारा स्कूटी को ओ0एल0एक्स0 के माध्यम से 23,000/- रूपये में रवि नाम के व्यक्ति को 03 माह पूर्व बेच दी थी ।

परन्तु उसके द्वारा अभी तक वाहन को अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं किया गया था ।मुखबिर की मदद से इन्हें पकड़ा गया। 

देहरादून : डोईवाला चौक पर चेन लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
क्या हुआ बरामद :–

(1) एक लूटी गयी चेन ( पीली धातु की )

(2) 1 पिस्टल ,5 जिन्दा कारतूस सहित ( आरोपी रंजन यादव से )

(3) 1 कट्टा देसी ( आरोपी साकेत कुमार से )

(4) लूट में प्रयोग की गयी स्कूटी संख्या UK 07 AZ 6629

कौन हुए गिरफ्तार :–

(1) साकेत कुमार निवासी रेलवे कॉलोनी देहरादून उम्र 30 वर्ष,शिक्षा 12 वीं ,व्यवसाय होम डिलीवरी ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट,जोमेटो,स्वीगी आदि

(2) खगेन्द्र उर्फ़ राजू उम्र 25 वर्ष,निवासी विलेपार्ले ,मुंबई

(3) रंजन कुमार यादव,उम्र 24 वर्ष,विलेपार्ले ,मुंबई मूल निवासी मधुबनी ,बिहार 

देहरादून : डोईवाला चौक पर चेन लूट के आरोपियों से बरामद पिस्टल और जिन्दा कारतूस
क्या बताया मुख्य आरोपी ने :—-

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी साकेत कुमार ने बताया कि वो

ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट,स्वीगी और जोमेटो की

होम डिलीवरी की नौकरी सितम्बर से डोईवाला और भानियावाला में कर रहा हूं।

यहां मैं किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था।

अपनी वाइफ को डिलीवरी होने पर

मैं पत्नी के साथ रेलवे कॉलोनी देहरादून रहने लगा।

अक्टूबर में नौकरी की तलाश में

जब मुंबई गया तो वहां रंजन यादव से मुलाकात हुई।

आर्थिक तंगी के कारण मैं फिर मुंबई 30 जनवरी को गया

जहां रंजन के दोस्त खगेन्द्र उर्फ़ राजू से मुलाकात हुई।

तीनों ने प्लान बनाया कि देहरादून में आसानी से चोरी और लूट कर सकते हैं।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल :–

(1) अनुज कुमार ,पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर व ग्रामीण

(2) इंस्पेक्टर डोईवाला,सूर्यभूषण नेगी

(3) महावीर सिंह रावत,SSI,

(4) जैनेन्द्र सिंह राणा,सब-इंस्पेक्टर

(5) संदीप देवरानी ,इन्वेस्टिंग ऑफिसर

(6) कमलेश गौड़ ,सब-इंस्पेक्टर

( 7) हेड कांस्टेबल राजकुमार

(8) 232 देवेंद्र सिंह नेगी

(9) 1099 दिनेश दिलवाल

(10) 109 रविंद्र टम्टा

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) टीम :–

(1) ऐश्वर्य पाल,इंस्पेक्टर एसओजी देहरादून ,

(2) नवनीत सिंह

(3) देवेंद्र सिंह (4) ललित 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!