DehradunUttarakhand

‘के के सचदेवा’ बने “राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन” अध्यक्ष

आज ऋषिकेश में ‘राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन’ का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे के के सचदेवा को बतौर अध्यक्ष चुना गया है. और एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन हुआ.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : आज राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन ऋषिकेश का चुनाव पूर्व उप डाकपाल के के सिंधी ,वरिष्ठ अभिकर्ता नंदकिशोर अग्रवाल व वरिष्ठ अभिकर्ता विमल ब्रेजा की देखरेख में संपन्न हुआ.

अध्यक्ष बने के के सचदेवा

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव में सर्वसम्मति से के के सचदेवा को अध्यक्ष चुना गया

क्या कहा सचदेवा ने

नवनिर्वाचित अध्यक्ष के के सचदेवा ने कहा कि राष्ट्रीय बचत योजनाओं में धन विनियोजन कर प्रदेश की खुशहाली और विकास में सहयोग करना.

सुनहरे भविष्य की उमंग राष्ट्रीय बचत योजनाओं के संग सहित अभिकर्ताओ कि विभिन्न समस्याओं के साथ विकास ,पारस्परिक सौहार्द, सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति संकल्प वृद्ध को लेकर एसोसिएशन का गठन किया गया है.

एसोसिएशन की कार्यकारिणी का हुआ गठन 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष – हंसराज मैंदोलिया
कनिष्ठ उपाध्यक्ष -अनीता रैना 
महामंत्री-अजय गुप्ता
कोषाध्यक्ष-अजय ब्रेजा 
उपकोषाध्यक्ष-रेखा शुक्ला 
संयुक्त सचिव-रमा गौतम 
सांस्कृतिक सचिव-गोल्डी ब्रेजा
सह सांस्कृतिक सचिव-शशि मिश्रा 
संगठन मंत्री- एच एम भटनागर, सुधा मेहरा 
मीडिया प्रभारी-गीता सचदेवा आदि निर्वाचित हुए.
इसके अलावा कार्यकारिणी में आशा ग्रोवर ,कंचन बंसल, अनीता भट्ट, शैला डंगवाल, संगीता मल,

शिखा ब्रेजा, प्रीति सक्सेना व गौरव वर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया .

चुनाव गंगा नगर स्थित सचदेवा विला में एसोसिएशन के अध्यक्ष के के सचदेवा की अध्यक्षता में विधिवत संपन्न हुआ.

इस अवसर पर ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों के अभिकर्ता अधिकांश संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!