वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के जॉलीग्रांट में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।पुलिस ने मौके पर जाकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है।
मामले की जांच की जा रही है।
डोईवाला के जॉलीग्रांट में माइक्रोबायोलॉजी पीजी सेकंड ईयर की छात्रा प्रीति पंत के द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
प्रीती पंत पत्नी अनमोल मेहरे उम्र करीब 26 वर्ष निवासी फ्लैट नंबर 410 पेसिफिक अपार्टमेंट निकट आयुष्मान अस्पताल प्लॉट नंबर 39 सेक्टर 10 द्वारिका नई दिल्ली की रहने वाली है जो वर्तमान में जॉलीग्रांट के स्थानीय निजी विश्वविद्यालय के फैमिली एफ टाइप आवास में ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी
इस महिला की शादी 11 फरवरी 2020 को अनमोल मैहर पुत्र अनिल कुमार मेहरा निवासी खुसरो बाग रोड लूकरगंज थाना लूकरगंज प्रयागराज से हुई थी जो सेफई माइक्रोबायोलॉजी से पीजी का कोर्स कर रहे हैं।
यह महिला शनिवार को 2 दिन के लिए अपने मायके दिल्ली में गई थी।
जो कल दिनांक 30.8 .2021 को दिल्ली से फ्लाइट से देहरादून आई थी।
क्योंकि महिला की शादी को लगभग डेढ़ साल हुआ है जिसका पंचायत नामा मजिस्ट्रेट द्वारा भरा जा रहा है।
महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसका अवलोकन किया जा रहा है।