DehradunHealthUttarakhand

24 घंटे हिमालय हॉस्पिटल में ओपीडी, आईपीडी व ऑपरेशन की सुविधा जारी :डॉ. विजय धस्माना

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून :कोरोना संक्रमण के समय में भी जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल

अपनी सेवाएं चौबीसों घंटे निरंतर दे रहा है।

हिमालयन हॉस्पिटल ,जौली ग्रांट की OPD खुली हुई है जहाँ हर तरह के उपचार

के लिए डॉक्टर्स 24 घंटे उपलब्ध है।

स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (SRHU) के वाईस चांसलर डॉ. विजय धस्माना ने बताया

कि “नर सेवा,नारायण सेवा” के जिस भाव के साथ पूजनीय स्वामी राम जी ने सर्वजन हिताय विशेषकर 

उत्तराखंड की सुदूर,दुर्गम क्षेत्र में बसी जनता के कल्याण के लिए हिमालयन हॉस्पिटल स्थापित किया था।

उसी भावना के अनुरूप हम कोरोना महामारी के समय में जब बड़ी संख्या में अन्य चिकित्सालय बन्द हैं

जिससे छोटे और गंभीर रोगों से लोग बहुत परेशान हालत में है,अपनी उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर दे रहे हैं।

IPD व सभी तरह के Operation भी सुचारू रूप से किये जा रहे हैं।

डॉ. धस्माना ने बताया कि हमेशा की तरह हॉस्पिटल समूचे गढ़वाल के लोगो की सेवा के लिए

अति दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में जगह जगह कैम्प भी लगा कर लोगो को कुशल डॉक्टर्स की सेवाएं दे रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!