DehradunPoliticsVideo

जितेंद्र नेगी आत्महत्या : डोईवाला में कांग्रेस ने पुतला फूंका,करी CBI जांच की मांग

Jitendra Negi suicide: Congress burns effigy of Chief Minister in Doiwala, demands CBI investigation

देहरादून,22 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : जितेंद्र नेगी आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने आज विरोध स्वरुप डोईवाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर अपना रोष व्यक्त किया.

कांग्रेस पार्टी ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

Jitendra Negi Sucide case

ये रहे उपस्थित

इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा,ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,जिला उपाध्यक्ष सुनील बर्मन,रेखा बहुगुणा,जिला महासचिव राहुल सैनी,संदीप थापा,शार्दूल नेगी,मंडल अध्यक्ष तेजपाल सिंह, रहीस अहमद, जिला अध्यक्ष एस सी विभाग जीतेन्द्र कुमार, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस सन्नी प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सावन राठौर, एन एस यू आई विधानसभा अध्यक्ष राहुल आर्य, देवराज सावन, महिपाल सिंह रावत,अफसाना अंसारी,वैभव जिंदल,रेखा कांडपाल सती,प्रवीण सैनी, आशिक अली,स्वतंत्र बिष्ट,अमित सैनी, साजिद अली, आरिफ अली, वसीम, साहिल,मुकेश बहुगुणा, वरुण गुप्ता, आदित्य जौहर,मोइन,शुभम काम्बोज,मनोज रावत,सूरज भट्ट,हर्षित उनियाल,विवेक रावत,परमजीत सिंह,आदि उपस्थित रहे.

डोईवाला चौक पर फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्त्ता मिस्सरवाला मार्ग पर स्थित जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुये.

यहां से कांग्रेस कार्यकर्त्ता नारेबाजी के साथ डोईवाला चौक पहुंचे.

इस दौरान उनके हाथ में एक पुतला था.

जिस पर “उत्तराखंड सरकार” लिखा था.

डोईवाला चौक पर नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री के पुतले को आग के हवाले किया.

Jitendra Negi Sucide case

ये नारे लगाये

“भाजपा सरकार मुर्दाबाद” ,”पुष्कर धामी मुर्दाबाद”,”मुख्यमंत्री होश में आओ”,”हिमांशु चमोली मुर्दाबाद” “गुंडों की सरकार नही चलेगी”,”मुख्यमंत्री मुर्दाबाद”,”प्रदेश सरकार मुर्दाबाद” , “हत्यारों की सरकार नही चलेगी”

सस्पेंस : पुतला “मुख्यमंत्री” या “उत्तराखंड सरकार” का ?

गौरतलब है कि डोईवाला में कथित “ऐरोसिटी” बनने के खिलाफ किसान आंदोलन में मुख्यमंत्री का पुतला फूंके जाने को लेकर मुकदमे दर्ज करने की कार्रवाई हुई थी.

जिसके बाद से पुलिस पुतलों पर खासी नजर बनाये हुये थी.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पुलिस से बचने के लिये पुतले पर “उत्तराखंड सरकार” लिखा गया.

लेकिन उनका मंतव्य “उत्तराखंड सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से है

मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में भी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंके जाने का दावा किया है.

Jitendra Negi Sucide case

सीबीआई जांच की मांग

जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि भाजपा नेताओं के खनन, जमीन और शराब माफिया से गहरे रिश्ते हैं.

इन रिश्तों की एक कड़ी के रूप में हिमांशु चमोली की काली करतूत सामने आई है

प्रदेश सरकार और भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड में अवैध खनन और शराब के माफिया को संरक्षण दिया है.

प्रापर्टी के गोरखधंधे में भाजपा नेताओं के कारनामे सामने आते रहे हैं

कहा कि आर्थिक शोषण से परेशान होकर डोईवाला के जॉलीग्रांट निवासी जितेंद्र नेगी को आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा.

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी भाजपा नेता चमोली को मुख्यमंत्री और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का संरक्षण प्राप्त है,
जिसकी वजह से वह जनता का शोषण कर रहा है

उनियाल ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी

Jitendra Negi Sucide case

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!