
आज राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार भिलंगना, टिहरी गढ़वाल में जिज्ञासा ट्रस्ट की तरफ से एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाई गई.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
टिहरी गढ़वाल: मुख्य अतिथि उप शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली रहे और ट्रस्ट के संस्थापक बलदेव सिंह पंवार की तरफ से उनकी सहयोगी पिंकी पंवार ,सुनीता रावत आदि ने इस कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व किया.
जिज्ञासा ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन 29 जनवरी 2022 को कराया गया था.
इस ट्रस्ट के मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य पर्यावरण और निराश्रित पशुओं के लिए कार्य करना है.
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न कराने हेतु उप शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद से पूर्व में ही अनुमति ले ली गई थी.
इस ब्लाॅक को चुनने का मुख्य कारण यह है कि यहां से प्रतिवर्ष सबसे ज्यादा बच्चे जवाहर नवोदय और राजीव नवोदय की परीक्षाओं के फॉर्म भरते हैं और प्रतिभाग करते हैं.
इसलिए ट्रस्ट के कमेटी द्वारा यह तय किया गया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भिलंगना ब्लॉक में करवाई जाएगी। उनके द्वारा पहले इसका आयोजन संकुल में किया गया। जिसके लिए एंट्री फॉर्म ट्रस्ट द्वारा भेज दिए गए थे.
संकुल में 1120 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 40 अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को ब्लॉक में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया.
प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र और ओ.एम.आर शीट ट्रस्ट द्वारा दी गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को मोबाइल फोन द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को साइकिल व तृतीय को स्टेशनरी किट की दी गई.
जिसमे प्रियांशु रावत जीपीएस कोटी पालूनी ने प्रथम
नीरज जीपीएस कोट थाती ने द्धितीया
शुभम जीपीएस विनयखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
इसके साथ-साथ इन छात्रों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.
100 प्रशस्ति पत्र सांत्वना के रूप में दिए गए.
ट्रस्ट के प्रतिनिधियों पिंकी पंवार व सुनीता रावत द्वारा उप शिक्षा अधिकारी को भी सम्मानित किया गया.
उत्तराखंड के एक मात्र विकासखंड भिलंगना में छात्र छात्रों एवं सम्पूर्ण जनमानस क़े लिए एस.सी.आर.टी. उत्तराखंड देहरादून क़े सानिध्य में संचालित सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम (सड़क सुरक्षा, विद्यालय सुरक्षा, आपदा प्रबंधन एवं स्वस्थ्य शिक्षा ) की सहाराना जिज्ञासा ट्रस्ट द्वारा की गयी
इस प्रकार का एक नवीन जनजागरूकता कार्यक्रम प्रदेश क़े समस्त विद्यालय में ज़ब संचलित होगा तो उत्तराखंड में होने वाली अत्यधिक मात्रा में जो रोड एक्सीडेंट,स्वस्थ्य के प्रति लापरवाही,आपदा के कारण प्रति वर्ष जो लोग काल के गाल में समा रहे है उसमे बहुत कमी आयेगी.
जिज्ञासा ट्रस्ट द्वारा सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम की पूरी टीम से अपने आने वाले जनजागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग का आग्रह किया है.
ट्रस्ट द्वारा ब्लॉक स्तर पर सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में प्राथमिक और जूनियर स्तर के प्रथम विजेता छात्र – छात्रा और उनके शिक्षको को पुरस्कार भी दिया गया.
समन्वयक सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम राजेंद्र सिंह रुक्मणी द्वारा जिज्ञासा ट्रस्ट का इस जनजागरूकता मुहीम को प्रदेश स्तर तक ले के लिए आभार प्रकट किया गया.
ट्रस्ट द्वारा भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में अन्य गतिविधियां करवाई जाने का आश्वासन दिया गया। ट्रस्ट द्वारा सर्वे के रूप में खेल संबंधित एक प्रश्न पत्र भी दिया गया.
जिसका मूल्यांकन नहीं किया गया इसको सिर्फ एक सर्वे के तौर पर करवाया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों की खेल में स्थिति के बारे में पता लगाना था.
इस कार्यक्रम का संचालन सहयोगी पिंकी पंवार और सुनीता रावत द्वारा किया गया.
जिज्ञासा ट्रस्ट द्वारा पहले भी निराश्रित पशुओं के लिए जलकुंड लगाने, रा.प्रा.विद्यालय नरेन्द्रनगर मे भी चित्रकारी प्रतियोगिता ,गरीब लोगों को कपडे बांटने आदि पर कार्य कर चुका है.
इस कार्यक्रम को संपन्न करवाने में पिंकी पंवार ने तिजेंद्र सिंह प्रo अo राoप्राo देवरी,
समन्वयक विजेंद्र कोहली समन्वयक, लाल माणी भट्ट समन्वयक आदि का आभार प्रकट किया गया.