“शिक्षा मंत्री को अल्टीमेटम”,छात्र संघ चुनाव कराये वर्ना होगा आंदोलन,डोईवाला में ABVP ने सौंपा ज्ञापन

बीते दिनों प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात कर राज्य में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की गयी थी.
जिसे विद्यार्थी परिषद की डोईवाला इकाई ने दोहराते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है.

> 2019-2020 में नही हो पाये छात्र संघ चुनाव
> कोविड-19 के चलते नही हुये थे कॉलेज चुनाव
> ABVP ने की है चुनाव बहाल करने की मांग
> शिक्षा मंत्री को दी है आंदोलन करने की चेतावनी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से छात्र संघ चुनाव बहाल कराने की मांग की गई है जिसके न कराये जाने पर विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
बीते दिन डोईवाला स्थित शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के प्रतिनिधियों के द्वारा एक वार्ता की गई है.
जिसके बाद प्राचार्य को शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया.
एबीवीपी ने मांग की है की साल 2019-2020 के दौरान कोविड-19 संक्रमण के कारण पूरे उत्तराखंड प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाए हैं जिस वजह से छात्र-छात्राओं को नेतृत्व का अवसर ना मिलने से विद्यार्थियों के हितों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है.
एबीवीपी ने शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई है कि वह छात्र हित में जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव बहाल करें उत्तराखंड प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द घोषित की जाए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस ज्ञापन में शिक्षा मंत्री को एक प्रकार से चेतावनी भी दी है कि यदि छात्र संघ चुनाव बहाल करते हुए शीघ्र चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई तो एबीवीपी इसके लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.
ज्ञापन सौंपने वालों में डोईवाला नगर इकाई के उपाध्यक्ष ईशान कोठारी,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक पुरी ,पूर्व छात्र संघ सह सचिव शिवम कोहली सहित कई छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर हैं.