Indo-Tibetan Border Police भारत तिब्बत सीमा पुलिस के एक जवान ने बीते दिन देहरादून में खुद को राइफल की गोली से उड़ाने का प्रयास किया है जिसका फिलहाल हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : Indo-Tibetan Border Police भारत तिब्बत सीमा पुलिस के देहरादून के सीमाद्वार में 23 वीं बटालियन के एक हेड कांस्टेबल ने कल आत्मघाती कदम उठाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल सिद्धिराम गॉड आईटीबीपी,सीमाद्वार की बटालियन में कैंप परिसर की जिम गार्ड ड्यूटी में तैनात था वह अपनी इंसास राइफल के साथ ड्यूटी कर रहा था.
इसी दौरान सिद्धिराम गॉड ने अपनी राइफल से अपने को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया गया जिसको तत्काल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल किया गया जहां अभी उसका उपचार चल रहा है.
इस हेड कांस्टेबल ने किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया अभी उन कारणों का पता नही चल पाया है.
मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गयी है इस घटना को लेकर विपिन मिश्रा उप सेनानी जीडी 23 वीं बटालियन आइटीबीपी सीमाद्वार के द्वारा पुलिस में लिखित तहरीर दी गयी है.
उच्च अधिकारियों के आदेश और निर्देशों के अनुसार हेड कांस्टेबल सिद्धराम गॉड के विरुद्ध आईपीसी की धारा 309 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.