
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज देहरादून में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) के फॉलोवर के द्वारा आत्महत्या कर ली गयी है
देहरादून पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है
किचन में लगायी फांसी
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून के सीमाद्वार में हुई है
यहां पर आईटीबीपी में तैनात अनुचर राशिद खान रहता था
वह प्राइवेट कमरा लेकर रह रहा था
राशिद खान ने अपने किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
असिस्टेंट कमांडेंट ने दी पुलिस को सूचना
असिस्टेंट कमांडेंट आइटीबीपी सीमाद्वार ने बसंत विहार के थानाध्यक्ष को अपने मोबाइल फोन से इसकी सूचना दी
सूचना मिलने पर तत्काल बसंत विहार थाने से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
आइटीबीपी जवानों के सहयोग से उसे नीचे उतारा गया
एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया ।
कौन था राशिद खान ?
राशिद खान भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) में अनुचर था
मृतक राशिद खान की उम्र 33 वर्ष थी
वह ग्राम दोचाना तहसील थाना नरनौल महेंद्रगढ़ हरियाणा का रहने वाला था
उसके पिता का नाम सितार खान है
पुलिस द्वारा पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।