उत्तराखंड की सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने में लग सकता है 1 महीना ? विदेशी एक्सपर्ट का बयान

उत्तरकाशी/देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सुरंग में पिछले 15 दिनों से 41 श्रमिक फंसे हुए हैं तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक उन्हें बाहर निकाला नही जा सका है
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार बार-बार बाधा और रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है
श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने को की जा रही ड्रिलिंग में दिक्कतों के चलते बार बार काम बीच में रोकना पड़ रहा है
अमेरिकी ऑगर मशीन सरिये के जाल में बुरी तरह फंस गयी जिसे बमुश्किल बाहर निकाला गया है
इन्हीं दिक्क्तों के बीच अब वर्टीकल ड्रिलिंग की तैयारी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वी के सिंह के द्वारा इसका स्थलीय निरीक्षण किया गया है
अंदर फंसे श्रमिकों को एक पाइप के जरिये भोजन,पानी इत्यादि पहुंचाया जा रहा है
उन्हें मनोरंजन के लिये बिना कनेक्शन के मोबाइल फोन दिए गये हैं
विदेशी एक्सपर्ट ने कही ये बात
जहां भारतीय अधिकारी किसी प्रकार की कोई डेडलाइन नही दे रहे हैं
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अमेरिकी एक्सपर्ट अरनाल्ड डिक्स ने कहा है कि सभी श्रमिक क्रिसमस से पहले अपने घर होंगें
उनका कहना है कि हमें श्रमिकों को बाहर निकालने में जल्दबाजी नही करनी चाहिये ऐसा करने पर मुश्किलें बढ़ सकती हैं उन्होंने कहा कि हमें उनके सुरक्षित बाहर निकलने पर ध्यान देना चाहिये
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कभी भी ऑपरेशन के आसान होने और जल्द खत्म होने के बारे में नही कहा गया है
हैदराबाद से मंगाया जा रह प्लाज्मा कटर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में सरकार पूरी शिद्दत के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी है।
पाइप में फंसी ऑगर मशीन को जल्द ही काट के निकाल लिया जाएगा।
जिसके लिए हैदराबाद से प्लाज्मा कटर भी मंगाया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने श्रमिकों से बात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने स्वयं कम्युनिकेशन सिस्टम के माध्यम से अंदर फंसे लोगों से बात की है। अंदर फंसे सभी श्रमिक स्वस्थ हैं।
उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समन्वय बनाते हुए सभी संभव विकल्पों पर कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियां हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
दुनिया भर के विशेषज्ञों का इसमें तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने कहा रेस्क्यू कार्य में किसी भी तरह की अड़चन न आये, इसके लिए पहले से ही सेना के अलावा देश और विदेश की विशेषज्ञ तकनीकी एजेसियों की मदद ली गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रेस्क्यू कार्य में तकनीकी और संसाधनों की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने कहा सरकार की प्राथमिकता सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना है।
यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है, बावजूद सभी केंद्रीय और राज्य की एजेंसियां दिनरात काम कर रही है।