( वीडियो देखें ) क्या डोईवाला में जमीन से निकल रहा है “मिट्टी का तेल” (केरोसीन आयल) ?

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वॉट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : क्या डोईवाला में एक स्थान से मिटटी का तेल निकल रहा है ?
हमने इसकी एक वीडियो बनायी है लेकिन फिर भी
मिटटी के तेल के निकलने की पुष्टि
केवल विशेषज्ञों के द्वारा ही की जा सकती है।
आप वीडियो देखें :—
(कृपया पूरा वीडियो शुरू से आखिरी तक देखें
3 :11 मिनट पर तेल की परत बिलकुल साफ़ देखी जा सकती है।) :—
डोईवाला के मुख्य मार्ग से लगभग 2 किलोमीटर
अंदर सौंग नदी के किनारे यह मिटटी के तेल
जिसे केरोसीन आयल या घासलेट भी कहा जाता है।
क्या दिख रहा है :—
जब हमने सौंग नदी के किनारे की मिट्टी को हाथ से खोदा
तो भीतर से तेल के बुलबुले निकलने शुरू हो गये।
जब उंगलियों के पंजे को सूंघकर देखा तो
इसमें से केरोसीन आयल यानि कि मिट्टी के तेल जैसी खुशबू आ रही थी।
जब हमने इसको और खोदकर देखा
तो देखते ही देखते वहां पानी के भीतर की मिट्टी से
तेल के बुलबुले सतह पर फूटने लगे।
कुछ ही देर में कईं मीटर तक बहते पानी के ऊपर
तेल की एक सुनहरी-चमकीली परत तैरने लगी।
कुछ सोचने लायक प्रश्न ?
(1) सौंग नदी के बहते पानी में मिट्टी और पत्थर के नीचे आखिर तेल कहां से आया ?
(2) यदि किसी ने पानी में मिट्टी का तेल फेंका तो तेल पानी से हल्का होता है
जो अब तक बहकर दूर चला गया होता
या हवा में उड़कर समाप्त हो गया होता ?
अब सोचने लायक बात यह है
क्या हिमालय और शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं के बीच
इस स्थान पर कोई तेल का प्राकृतिक भंडार है जो अब सतह पर आ गया है ?
हमने जो देखा और महसूस किया उसे आपके सामने रख दिया।
इस बात की पुष्टि केवल वैज्ञानिक और विशेषज्ञ के द्वारा ही की जा सकती है।