Interstate Chidiya Gang Dehradun : देहरादून की शादी में “नकली मेहमान” बन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय “चिड़िया गैंग” के 5 सदस्य गिरफ्तार
Interstate Chidiya Gang Dehradun
देहरादून की शादी में बिन बुलाये मेहमान बनकर पहुंचे अन्तर्राज्यीय चिड़िया गिरोह के सदस्यों ने एक लाख से अधिक की नकदी पर हाथ साफ कर दिया
शिकायत मिलने पर देहरादून पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही नगदी और घटना में प्रयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून :
देहरादून के होटल सन पार्क इन में थी शादी
देहरादून के राजपुर रोड पर रहने वाले संदीप शर्मा पुत्र स्वर्गीय एससी शर्मा के बेटे संचित शर्मा की बीती 9 दिसंबर को शादी थी
जिसका विवाह समारोह जीएमएस रोड पर स्थित होटल सन पार्क इन Hotel Sun Park Inn में किया गया था
संदीप शर्मा ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी कि विवाह समारोह के दौरान रात में अज्ञात चोरों ने उनकी पत्नी मधु शर्मा का पर्स चुरा लिया है
जिसमें कुछ नगदी घर की चाबियां और उनकी वाइफ का वोटर आईडी कार्ड चोरी कर लिया है Interstate Chidiya Gang Dehradun
शादी में पहुंचते थे बिन बुलाए नकली मेहमान
देहरादून पुलिस ने जब पकड़े गए पांचों व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया हम सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं
हम सभी गैंग बनाकर शादियों मे मेहमान बनकर शादी स्थल पर जाते हैं तथा मौका देखकर दुल्हन के जेवरात व घरवालो के रुपये चोरी कर लेते हैं
जिसके लिये हम अपने गांव से बाहर अलग अलग राज्यों के विभिन्न शहरो मे जाकर शादियों मे सम्मिलित होकर चोरी को अंजाम देते हैं ।
देहरादून की शादी में प्लानिंग से ऐसे की चोरी
पकडे गए चोरी के आरोपियों ने बताया कि दिनांक 09-12-2021 को भी हम सभी ने अपने जानने वाले भगवान सिह से उसकी कार स्विफ्ट को किराये पर लेकर हरिद्वार ,देहरादून मे शादी मे चोरी करने की योजना बनाकर घर से आये थे
जिसके लिये हम आगरा सहारनपुर, हरिद्वार होते हुए समय सांय 06.00 बजे देहरादून पहुँचे थे
जहाँ हमने देहरादून कचहरी के पास होटल कम्फर्ट मे एक कमरा किराये पर लिया था Interstate Chidiya Gang Dehradun
कार पर लगायी फर्जी नंबर प्लेट
पुलिस से बचने के लिये हमने स्विफ्ट कार की आगे की नं0 प्लेट को उतारकर डिक्की मे रख दिया और गाड़ी की नं0 प्लेट को बदलकर उसके स्थान पर फर्जी देहरादून नं0 की नम्बर प्लेट UK07DS-3691 को गाड़ी के पीछे लगा दिया था
फर्जी नम्बर प्लेट हमने पहले से ही बनवा रखी थी
अच्छी-महंगी शादी पर नजर
रात्रि मे सभी स्विफ्ट कार मे बैठकर देहरादून मे घूमने लगे तो हमे होटल सनपार्क इन Hotel Sun Park Inn मे एक अच्छी शादी होती दिखायी दी
जिस पर हम सभी ने उक्त शादी मे चोरी करने की योजना बनाई और योजना के तहत कामिनी व पिराना को होटल के अन्दर भेजा
गेट के पास पुष्पा देवी व आरती देवी सिक्योरिटी गार्ड व पुलिस को देखने के लिये खड़ी कर दी तथा होटल से कुछ दूरी पर चालक सोनू ने कार खड़ी कर दी थी
होटल के अन्दर मौका देखकर पिराना ने एक लेदर का बैग चोरी किया और पिरान और कामिनी चोरी के पर्स के साथ गेट पर आये जहाँ सोनू को इशारा कर गाड़ी लाने को कहा और पांचो गाडी मे बैठकर बुक किये गये होटल मे आ गये थे Interstate Chidiya Gang Dehradun
मरीज शिफ्ट का मारा बहाना
होटल मे आकर मैनेजर को बताया कि उनका कोई मरीज हास्पिटल मे भर्ती है जिसे अन्य हास्पिटल मे शिफ्ट किया जाना है जिसे खाली किया जाना है
होटल से समय लगभग 11.30 रात्री होटल खाली कर हरिद्वार आ गये थे
सन पार्क इन होटल से चोरी किये गये बैग के अन्दर एक लाख 15 हजार रुपये , एक वोटर आईडी व छोटा पर्स मिला था हम पांचो ने चोरी के रुपयो को आपस मे बांट लिया था
हरिद्वार में भी अजमाया चोरी का लक
उन्होंने बताया कि दिनांक 10-12-2021 की रात्री मे हरिद्वार मे कई बारात घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये घूमे लेकिन चोरी करने का मौका नही मिल पाया
जिस कारण आज दोबारा हम सभी देहरादून चोरी की घटना को अंजाम देने आये थे और देहरादून मे बारात घरो , होटलो मे हो रही शादियो मे चोरी करने के लिये घूम रहे थे
हमने इसके पहले आगरा ,सहारनपुर , हल्द्विनी, रुद्रपुर , दिल्ली , मेरठ के कई स्थानो मे शादियों, मेलो व भीड़भाड़ स्थानो पर इसी प्रकार चोरी कर रखी है
हमारी स्विफ्ट कार के पीछे जो नम्बर प्लेट UK07DS-3691 लगी है वह फर्जी है Interstate Chidiya Gang Dehradun
पुलिस ने ऐसे बिछाया था जाल
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूरी ने इस चोरी की वारदात के अनावरण के निर्देश दिए पटेल नगर के इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की
जिसने संदीप शर्मा से पूरे मामले को पूछताछ कर बारीकी से समझा
पुलिस ने होटल सन पार्क इन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ ही होटल के लिए आने जाने वाले मार्गों में लगे लगभग 58 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला
दून पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की इसके अलावा पूर्व में टप्पे बाजी ,चोरी में प्रकाश में आए आरोपियों ,जमानत और पैरोल पर चल रहे आरोपियों का सत्यापन किया
इसी दौरान पुलिस टीम को कल यानि 11 दिसंबर को रात में सूचना मिली की एक संदिग्ध स्विफ्ट कार देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर घूमती हुई दिखाई दे रही है
इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने पटेल नगर थाने के अंतर्गत कमला पैलेस मंडी कारगी चौक में पुलिस बल नियुक्त कर वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दी
पुलिस टीम ने कमला पैलेस पर फर्जी नंबर UK07 DS 3691 नंबर प्लेट लगी एक स्विफ्ट कार को धर-पकड़ा इस कार में चार महिलाएं और एक पुरुष चालक बैठा हुआ था
CCTV फुटेज से हुआ मिलान
कार के ड्राइवर ने अपना नाम सोनू जबकि अन्य चार महिलाओं ने अपना नाम कामिनी,पिराना, पुष्पा और आरती बताया जब पुलिस ने घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और फोटो को वेरीफाई किया तो इस कार में बैठी कामिनी और पिराना से फोटो और सीसीटीवी फुटेज का मिलान हो गया
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गयी नगदी एक लाख पांच हजार रुपये, एक वोटर आईडी कार्ड और छोटा पर्स बरामद किया है पकड़ी गई कार स्विफ्ट की डिक्की में असली नंबर प्लेट नंबर MP04 CS 3691 बरामद की गई है
कार के पीछे लगी देहरादून नंबर की प्लेट नंबर UK07 DS 3691 फर्जी पाई गई है पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए सभी पांचों व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से सन पार्क इन होटल से चोरी करना स्वीकार किया है
नाम / पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1-सोनू पुत्र नाजम सिंह निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -24 वर्ष ।
2-कामिनी पत्नी सोनू निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -22 वर्ष ।
3-पुष्पा देवी पत्नी राजपाल निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -55 वर्ष ।
4-आरती पत्नी शोभा राम निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -40 वर्ष ।
5-पिराना पुत्री भारत सिसौदिया निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -19 वर्ष ।
अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0-654/2021 धारा- 379/411/420 भादवि कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-मु0अ0सं0-383/2021 धारा- 380 भादवि थाना एत्मादपुर जिला आगरा उत्तर प्रदेश ।
नोट- (अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है )
अभियुक्तगण-से बरामदगी का विवरणः-
1-नगदी-एक लाख पाँच हजार एक सौ पच्चीस रुपये (105125/-रु0)
2-मोबाइल फोन- Redme -01
3-मोबाइल फोन Honour – 01
4- वोटर आईडी-01
5-एक छोटा पर्स – 01
6-फर्जी नम्बर प्लेट नं0-UK07DS-3691
7-घटना मे प्रयुक्त वाहन कार स्वीफ्ट नं0-MP04CS-3691
निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारी
1- सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।
2- हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून Interstate Chidiya Gang Dehradun
पुलिस टीम –
1- रविन्द्र सिह यादव निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2- कुन्दन राम व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3- विवेक राठी चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4- योगेश दत्त उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6-कानि0 बृजमोहन रावत कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
7-कानि0 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
8-कानि0 श्रीकान्त ध्यानी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
9-कानि0 आशीष नेगी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
SOG टीम-
1. निरीक्षक खुशी राम पाण्डेय प्रभारी SOG जनपद देहरादून ।
2. उ0नि0 सैंकी चौधरी
3. कानि0 अरशद
4. कानि0 ललित
5. कानि0 किरन
6. कानि0 आशीष
7. कानि0 विपिन राणा
8. कानि0 पंकज
9. कानि0 अमित Interstate Chidiya Gang Dehradun