
देहरादून के एक मंदिर से इनोवा कार चालक के द्वारा रुपए चुराने का मामला सामने आया है.
जिसमें पुलिस अब जांच कर रही है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : एक और जहां श्रद्धालुओं माता के मंदिर में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दक्षिणा चढ़ावा चढ़ाते हैं वही हमारे समाज में कुछ ऐसे भी असामाजिक तत्व है जो मंदिर से रूपए पैसे चुराने से भी बाज नहीं आते हैं.
यह मामला दरअसल देहरादून के शिवनगर एमडीडीए में स्थित मां दुर्गा मंदिर का है.
जहां कल सुबह लगभग 9:30 बजे एक इनोवा कार संख्या uk07 TA2545 पहुंचती है.
आरोप है कि इस कार के चालक ने शिव नगर स्थित मां दुर्गा मंदिर से सिक्के और नोट चोरी कर लिए हैं.
इस मामले में अनिल नैथानी धाम के व्यक्ति द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है .
अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.