CrimeDehradun

देहरादून में कांच के गिलास और “सिल बट्टे” से वार में हुई पत्नी की मौत

Wife dies after being hit with a glass and a mortar and pestle in Dehradun

देहरादून,16 अक्टूबर 2025 : देहरादून में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.

एक सेवानिवृत्त फौजी ने शराब के नशे में हुए विवाद में अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

जिस पति को पत्नी इलाज के लिए देवता मानकर नेपाल से लाई थी, उसी ने एक क्षणिक आवेश में उसकी जिंदगी छीन ली

यह सनसनीखेज वारदात देहरादून के कैंट क्षेत्र के डाकरा बाजार में हुई.

आरोपी ने न केवल हत्या को अंजाम दिया, बल्कि वारदात के बाद बाथरूम में खून साफ कर ‘बाथरूम में फिसलने’ की झूठी कहानी गढ़ने की भी कोशिश की.

हालांकि कानून के लंबे हाथों ने उसे धर-दबोचा.

पत्नी को इलाज के लिए नेपाल से लाया देहरादून

देहरादून के डाकरा बाजार गढ़ी कैन्ट में प्रेम बहादुर थापा नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ कमरा किराये पर लेकर रह रहा था.

उसकी उम्र 60 वर्ष है.

वह मूल रूप से लेन नंबर – 15 पोकरा प्रतिभा मार्ग रामबाजार, थाना पोकरा, जनपद कास्मी, नेपाल का रहने वाला है.

उसकी पत्नी कोपिला थापा काफी समय से बीमार चल रही थी.

कोपिला थापा मानसिक और अन्य बीमारियों से ग्रस्त थी.

जिसे उपचार के लिए प्रेम बहादुर मिलिट्री हास्पिटल गढ़ी कैन्ट लेकर आये थे.

प्रेम बहादुर वर्ष 2007 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे,

उन्हें सीजीएचएस (CGHS) कार्ड के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ लेने के लिए 05 सितंबर 2025 को नेपाल के पोखरा से मिलिट्री हास्पिटल गढ़ी कैंट लेकर आए थे.

शराब के विवाद ने लिया खूनी रूप

12 अक्टूबर 2025 की रात को पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर आपस में तीखी बहस हो गई.

यह विवाद जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गया.

शराब पीने के बाद विवाद में उसकी पत्नी ने उसे धक्का दिया.

इस पर आवेश में आकर,प्रेम बहादुर ने शराब की बोतल, कांच का गिलास और पास में पड़े पत्थर के सिलबट्टे से अपनी पत्नी के सर पर वार किया.

और उसे जोर से धक्का दिया, जिससे उसका सर दीवार पर लगा और वह बेहोश हो गई.

खून साफ कर, झूठी कहानी बनाने की कोशिश

हत्या को अंजाम देने के बाद,प्रेम बहादुर ने अपनी पत्नी के सर से बहते खून को पहले बाथरूम में जाकर साफ किया.

इसके बाद, उसने पड़ोसियों को यह कहकर मदद के लिए बुलाया कि उसकी पत्नी बाथरूम में फिसलकर चोटिल हो गई है.

पड़ोसियों की मदद से वह उसे मिलिट्री हास्पिटल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद भी, उसने परिजनों और अन्य लोगों को पत्नी की मौत का कारण ‘बाथरूम में गिरना’ ही बताया और कमरे की दीवारों पर लगे खून के निशान भी पानी से धो दिए.

जंगल से बरामद किये हत्या के हथियार

अगले दिन प्रेम बहादुर ने हत्या में इस्तेमाल की गई खून लगी शराब की खाली कांच की बोतल, टूटा हुआ गिलास और पत्थर के सिलबट्टे को एक काली प्लास्टिक की पन्नी में रखा और डाकरा एमएच रोड पर जंगल में कूड़े के ढेर में फेंक दिया.

बेटे के पत्र ने खोला मौत का राज

बीते रोज 15 अक्टूबर 2025 को प्रेम बहादुर थापा के बेटे अर्जुन थापा ने थाना कैंट में लिखित तहरीर दी.

जिसमें उसने पूरी घटना का विवरण खोलकर बता दिया.

बेटे ने बताया कि माता पिता का शराब पीने को लेकर आपस में विवाद हो गया था.

और आपस में धक्का मुक्की के दौरान उनकी माता जी का सर दीवार में लग गया.

जिससे वो मौके पर ही बेहोश हो गई तथा उन्हें इलाज के लिये तुरंत मिलिट्री हास्पिटल ले गये.

जहां सर पर आई चोटों के कारण उनकी ईलाज के दौरान मृत्यू हो गई थी.

तहरीर के आधार पर कोतवाली कैन्ट पर मु0अ0सं0 169/2025 धारा 105 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था.

जिसके बाद देहरादून पुलिस ने अभियुक्त प्रेम बहादुर थापा को गिरफ्तार कर लिया था

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

प्रेम बहादुर थापा पुत्र श्री कृष्ण बहादुर थापा निवासी- लेन नंबर – 15 पोकरा प्रतिभा मार्ग रामबाजार, थाना पोकरा, जनपद कास्मी, नेपाल, उम्र- 60 वर्ष

बरामदगी:-

घटना में प्रयुक्त शराब की कांच की बोतल, कांच का टूटा हुआ गिलास तथा एक पत्थर
गोलनुमा सिलबट्टा नुमा खूनालुदा।

पुलिस टीमः-

1- व0उ0नि0 कमल सिंह रावत, कोतवाली कैंट
2- उ0नि0 राकेश पंवार, चौकी प्रभारी सर्किट हाऊस
3- अ0उ0नि0 रमेश चन्द्र जोशी,
4- का0 सुभाष मेहर
5- का0 सुरेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!