देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में हुये एक रोड एक्सीडेंट में एक महिला घायल हुई है
जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है
गन्ने के जूस के ठेले के हुए टुकड़े-टुकड़े
यह दुर्घटना बीते रोज शाम लगभग 5 बजे हुई है
यह एक्सीडेंट डोईवाला के औद्योगिक क्षेत्र के लाल तप्पड़ चौक पर हुआ
जिसे स्थानीय लोग बालकुंवारी चौक के नाम से भी जानते हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम सफ़ेद रंग के टैक्सी वाहन ने सड़क किनारे जूस के ठेले को टक्कर मार दी
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको कार गन्ने के जूस के ठेले को टुकड़े-टुकड़े करती रौंदती हुई चली गयी
दुर्घटनास्थल पर कार के नीचे ठेले के अलग-अलग टुकड़े दबे हुए पाए गए हैं
एक महिला हुई घायल
जानकारी के मुताबिक कुछ लोग अपनी कार रोड साइड खड़ी करके गन्ने के जूस पी रहे थे
इन्ही में से एक महिला घायल बतायी जा रही है
इस महिला को हरिद्वार के ज्वालापुर की रहने वाली बताया गया है
जिसे उपचार के लिए दुर्घटनास्थल से एक निजी वाहन से ऋषिकेश के हॉस्पिटल पहुंचाया गया है
तो इस वजह से हुआ एक्सीडेंट
यह दुर्घटना इको स्पोर्टज़ कार संख्या UK 08 TA 5829 से हुयी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस टैक्सी वाहन के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गयी
जिससे उसका वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया
जिस कारणवश वह गन्ने के जूस के ठेले को रौंदता हुआ चला गया
जिस तरह से यह एक्सीडेंट हुआ है
गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नही गयी वर्ना यह एक बड़ा हादसा साबित हो सकता था
यूके तेज की फोटो को ज़ूम करके देखें
यूके तेज की फोटो को सामान्य तरह से देखने पर आपको सब कुछ ठीक दिखेगा
लेकिन जब आप उसको ज़ूम करके देखेंगे तो आपको कार के नीचे गन्ने के जूस के ठेले के टुकड़े-टुकड़े दिख जायेंगें
कार के पिछले दांये पहिये के पास गन्ने के ठेले का स्टेयरिंग है
जबकि कार के नीचे पिछली तरह गन्ने के ठेले के टायर की उघड़ी हुई पट्टियां हैं