देहरादून : खेल-खेल में बिना मैगजीन के चली गोली, हो गयी दोस्त की मोत
In Dehradun, a friend died when a pistol fired without a magazine

देहरादून,19 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कल रात, 18 मई 2025 को देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र के मेंहूंवाला माफी में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई.
राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणगढ़ी के पास रहने वाले अमन पुत्र किशन लाल अपने चार अन्य मित्रों के साथ अपने घर की छत पर एकत्रित होकर पार्टी कर रहे थे.
पिस्टल से छेड़छाड़ बनी जानलेवा
पार्टी के दौरान, अमन ने अपनी .32 बोर की पिस्टल निकालकर टेबल पर रख दी.
उसने मैगजीन को पिस्टल से अलग कर दिया और अपने दोस्तों के सामने हंसी-मजाक में पिस्टल से खेलने लगा.
दुर्भाग्यवश, अमन को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि पिस्टल के चेंबर में पहले से एक गोली मौजूद है.
ट्रिगर दबने से गई जान
पिस्टल से छेड़छाड़ करते समय, बिना मैगजीन के ही अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया.
चेंबर में पहले से मौजूद गोली सीधे अमन के दोस्त सागर को जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
अस्पताल में मृत घोषित
गोली लगने के तुरंत बाद, सागर के अन्य मित्र उसे आनन-फानन में इंद्रेश अस्पताल ले गए.
हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले युवक का नाम सागर पुत्र राजेश कुमार गिरी है.
वह गांधी ग्राम, निकट गुरु टैग बहादुर गुरुद्वारा, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून का निवासी था और उसकी उम्र 30 वर्ष थी.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.