
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवैध खनन के
विरुद्ध आवाज बुलंद करने पर आखिरकार
डोईवाला पुलिस ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर
कानून का डंडा चलाते हुए चार वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की है।
डोईवाला कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार
लाल तप्पड़ चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह
और कांस्टेबल सतवीर और लोकेश गिरी की टीम ने
चोरी-छिपे अवैध खनन में लिप्त पाये गये
एक ट्रैक्टर-ट्राली और तीन यूटिलिटी वाहन को जब्त करने का दावा किया है।
पुलिस द्वारा ये कार्यवाही फतेहपुर टांडा में सौंग नदी से
अवैध खनन को लेकर की गयी है।
हालांकि पुलिस द्वारा मीडिया को जारी प्रेस नोट में
अवैध खनन में लिप्त किसी व्यक्ति,वाहन चालक के विरुद्ध
कार्यवाही का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि माजरी के ग्राम प्रधान अनिल पाल सहित
कईं स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा लगातार क्षेत्र में
अवैध खनन के विरुद्ध अपनी आवाज उठायी जा रही थी।