यूकेडी ने मनाया होली मिलन समारोह,उत्तराखंड के महापुरुषों की जयंती की उठायी आवाज

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ के लिए “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : प्रदेश का सही मायनों में विकास उत्तराखंड की जड़ों से जुडी यूकेडी पार्टी ही कर सकती है।यह बात उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने आज होली मिलान समारोह में कही।
उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया।

जहां सैकडों की संख्या ने मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर होली मनाई व एक दूसरे को बधाइयां दी और रंग गुलाल लगाया। साथ ही कई लोगों ने मंच पर अपने विचार रखे।
आज डोईवाला के भानियावाला स्थित एक वेडिंग पॉइंट में यूकेडी के द्वारा होली मिलान समारोह का आयोजन किया गया।
“दल” नही “दिल” है :—
यूकेडी खेल प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष इंटरनेशनल खिलाड़ी वीरेंदर रावत ने कहा कि यूकेडी एक दल नही बल्कि उत्तराखंड का दिल है।
अठूरवाला क्षेत्र में पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि,”ये बहोत दुखद है कि गंगा-यमुना के उदगम वाले राज्य में लोग पानी के लिए प्यासे हैं।
“किसी नेता ने नही दिया उत्तराखंड :–
पार्टी नेत्री सुलोचना ने कहा कि,”उत्तराखंड राज्य किसी मुख्यमंत्री या प्रधानमन्त्री की देन नही है बल्कि ये उत्तराखंड के लोगों के संघर्ष की देन है।”
उत्तराखंड के महापुरुषों की जयंती पर हो आयोजन :—
पार्टी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि,”जो कौमें अपना इतिहास भूल जाती हैं उसका भविष्य खतम हो जाता है।
यूकेडी पार्टी ही उत्तराखंड की जड़ों की ओर देखकर और जुड़कर चलती है।
हमें अपनी संस्कृति,इतिहास,पुराणों में रचे-बसे महापुरषों पर गौरव करना होगा।
जिस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस होता है।इसी प्रकार गौरा देवी के नाम से उत्तराखंड का अपना “राज्य पर्यावरण दिवस” हो सकता है।
ऐसे ही टिंचरी माई के नाम से “राज्य मद्य निषेध” दिवस हो सकता है।
जिस प्रकार पृथ्वी राज चौहान हमारे राष्ट्र का गौरव हैं इसी प्रकार वीर भड़ कफ्फू चौहान उत्तराखंड में अपने गौरवमयी वीरता के लिए वंदनीय हैं।
हमें अपने उत्तराखंड महापुरुषों और त्योहारों पर स्कूलों और कार्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिये।
इस मौके पर मंच पर शिव प्रसाद सेमवाल, सुरेंद्र सिंह चौहान,पिंकी थपलियाल, सुलोचना इष्टवाल, दिव्या, जगदंबा बिष्ट, वीरेन्द्र रावत आसीन थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष केन्द्रपाल सिंह तोपवाल ने किया।
कार्यक्रम मे केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, राजेश्वरी रावत, रेखा मियां, , वार्ड अध्यक्ष अवतार सिंह, पेशकार गौतम, सीमा रावत, जोत सिंह गुसाईं,
प्रमोद डोभाल ओम प्रकाश खंडूड़ी, किरन शाह, अनदीप सिंह नेगी,
सरोज रावत, सविता , संतोष रावत, अंंकित घिल्डियाल, चेतन कोठारी सहित सैैैकडों कार्ययकर्ता शामिल थे।