Dehradun

वीडियो देखें : 20-25 हाथियों ने मचाया ‘तांडव’,11 किसानों की फसल बर्बाद,डोईवाला के गांव का मामला

Dehradun : हाथियों के झुंड का तांडव

बीती रात डोईवाला के झबरावाला गांव में हाथियों के एक बड़े झुंड ने काश्तकारों की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के झबरावाला गांव में बीती रात हाथियों के एक बड़े झुंड ने गांव की फसलों का रुख किया मौसम के अनुसार इस वक्त खेतों में गन्ने और धान की फसल खड़ी हुई है

लगभग 20 से 25 की संख्या में हाथियों का एक झुंड गांव में घुस आया ऐसे झुंड में बड़े हाथियों के साथ-साथ उनके छोटे बच्चे भी शामिल थे

इन हाथियों ने जमकर रात्रि में खेतों में तांडव मचाया

आप यह न्यूज़ You Tube पर UK Tez पर भी देख सकते हैं

हक्का-बक्का हुआ किसान

झबरावाला निवासी सरदार गुरमेल सिंह जब रात्रि में 3:00 बजे अपने खेत में गए तो वह चौक गए क्योंकि उनका सामना लगभग 25 हाथियों के झुंड से हुआ

रात का अंधेरा होने की वजह से वह तत्काल कुछ नहीं कर पाए

लेकिन गुरमेल सिंह और उनके साथियों के द्वारा बाद में जब हल्ला-शोर किया गया तो धीरे-धीरे हाथियों का झुंड वापस जंगल में चला गया

लेकिन तब तक इस झुंड के द्वारा बड़े पैमाने पर फसल को नुकसान पहुंचा दिया गया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

कुल अनुमानित हाथियों से प्रभावित फसल/खेत

—— 15 से 20 बीघा 

इन किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान

(1) सरदार गुरमेल सिंह
(2) लखवीर सिंह
(3) विजय
(4) गोपाल तिवारी
(5) रविंद्र कुमार
(6) उमेश सिंह भंडारी
(7) तुलसी नेगी
(8) सुखविंदर पंवार
(9) वीर सिंह
(10) दीप सिंह
(11) गुणानंद पंत 

कैसे घुसा गांव-खेत में

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथियों का यह झुंड एक पत्थरों की मजबूती दीवार को तोड़ता हुआ गांव के भीतर घुस कर आ गया इसके बाद गन्ने की फसल को चट कर गया

इसके साथ ही काफी मात्रा में फसल को पैरों के तले रौंद डाला गया है जिसकी वजह से भी किसानों का काफी नुकसान हुआ है

वन विभाग के रवैये से नाराज किसान

हाथियों के झुंड के द्वारा तहस-नहस किए गए यह खेत कांसरों फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत आते हैं

इसलिए स्थानीय किसान सरदार गुरमेल सिंह द्वारा लगातार कांसरों रेंज के वन अधिकारियों को लगातार संपर्क किया गया लेकिन उनका आरोप है कि वन अधिकारियों ने सुबह 8:00 बजे तक भी कोई प्रतिक्रिया नहीं की है

न्यूज़ पब्लिश करते-करते 

न्यूज़ पब्लिश करने के वक़्त फारेस्ट डिपार्टमेंट के अफसर मौके पर पहुंच गये हैं जो हाथियों के द्वारा किसानों की फसल को पहुंचाई गयी क्षति का आंकलन कर रहे हैं

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!