Dehradun

डोईवाला के तेलीवाला गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Health camp organized in Teliwala village of Doiwala

देहरादून,16 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के तेलीवाला गांव में स्थित जामा मस्जिद के नजदीक बीते दिन SB MEDICARE द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में लगभग 80 मरीजों ने भाग लिया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गईं और किए गए टेस्ट पर छूट भी प्रदान की गई।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को परामर्श दिया।

महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अल्का ने बताया कि शिविर में हड्डियों और न्यूरो संबंधी समस्याओं से ग्रस्त मरीज अधिक संख्या में आए।

विशेष रूप से ओस्टियोआर्थराइटिस और डायबिटिक न्यूरोपैथी के मरीजों को देखा गया।

डॉक्टर अल्का ने मरीजों को सलाह दी कि ऐसी बीमारियों में बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं न लें

और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें ।

डॉक्टर अल्का ने महिलाओं में पेल्विक इन्फ्लेमेशन डिसऑर्डर, मेनोपॉज और इनफर्टिलिटी जैसी समस्याओं को भी देखा।

उन्होंने महिलाओं को संतुलित आहार लेने और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी।

फिजिशियन डॉक्टर उबेद ने बताया कि सर्दी के मौसम में के चलते हेल्थ कैंप में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज भी आए।

उन्होंने मरीजों को मास्क पहनने और भाप लेने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि बच्चों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है और उन्हें दूसरों से दूर रखना चाहिए।

शिविर में उपस्थित रहे: डॉक्टर अल्का, डॉक्टर उबेद, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राहुल गिरी, लैब असिस्टेंट प्रशांत, निखिल, संदीप कोहली, निशांत, राकेश लोधी, दीपक त्यागी, मनीष लोधी और अमीषा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!