DehradunUttarakhand

श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट डांडी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Health camp organized by shri shiradi sai baba mandir trust dandi

Dehradun ,10 April 2025 (Rajneesh Pratap Singh Tez) श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट डांडी ने भारत सरकार के सहयोग से आईसीएमआर – एनआईआईटी, चेन्नई के तत्वावधान में “डिस्ट्रिक्ट लेवल सेंट्रीनल सर्वे” के अंतर्गत एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है।

शिविर के प्रमुख चंद्रप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में अभी तक 200 से अधिक लोगों की विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की जा चुकी हैं,

जिनमें मुख्य रूप से रक्तचाप (बीपी), रक्त शर्करा (शुगर), हीमोग्लोबिन और छाती का एक्सरे शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, बलगम की जांच और टीबी की प्रारंभिक जांच भी की जा रही है।

एडवोकेट अभिनव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर पूरे सात दिनों तक चलेगा

और इसका मुख्य उद्देश्य गांव के सभी व्यक्तियों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा उपलब्ध कराना है।

उन्होंने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर ग्रामवासियों को इस शिविर की जानकारी दी गई है,

ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

शिविर के सफल आयोजन में पुनीत, विनय, करुणा, कुमार, योगेश, मनीष, राजू, अवधेश, हरिओम, गौरव, राखी, हेमलता, नीरज, एडवोकेट अभिनव शर्मा, शशांक शर्मा आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!