CrimeDehradun

मां पर रखी गलत नजर तो कर दिया मर्डर,डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून के हर्रावाला क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की 2 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि मृतक उसकी मां पर गंदी नजर रखता था इसलिए उसने उसे मौत के घाट उतार दिया

*    देहरादून के हर्रावाला में 2 दिन पहले हुआ था एक व्यक्ति का मर्डर
*    27 साल के हफीज खान उर्फ़ बाबू को तमंचे से मारी गई थी 2 गोलियां
*    हत्या के आरोपी ने बताया कि उसकी माँ पर बाबू रखता था गंदी नजर
*    डोईवाला पुलिस ने आज गिरफ्तार किया हत्या का आरोपी लच्छीवाला से
 
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज़’

देहरादून :

तमंचे से दाग दी ‘बाबू’ पर गोलियां

देहरादून जिले की डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत हर्रावाला क्षेत्र में तमंचे से गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी

इस मामले में उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद में रहने वाले हसीब खान नाम के व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दी थी कि उसके छोटे भाई हफीज खान की 15 जनवरी को रात लगभग 10:30 बजे कपिल नाम के लड़के ने गोली मार दी थी

जब हफीज खान को देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया तो वहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने हाफिज खान उर्फ़ बाबू को मृत घोषित कर दिया

8 सालों से रहता था किराए पर

प्राप्त जानकारी के अनुसार हफीज खान उर्फ बाबू पिछले 8 सालों से हर्रावाला क्षेत्र में गोकुलधाम कॉलोनी में परमेश्वरी बलोदी के घर में किराए पर रहता था

परमेश्वरी बलोदी का बेटा कपिल है आरोप है कि हत्या वाली रात कपिल ने ही हफीज खान उर्फ़ बाबू को तमंचे से दो गोलियां मारी और फरार हो गया

150 सीसीटीवी खंगाले आरोपी की तलाश में

हत्या का यह मामला डोईवाला कोतवाली के अंदर घटित हुआ था आरोपी की तलाश पर अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई

हत्या की वारदात के आसपास के रास्तों पर लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरा को पुलिस टीम ने चेक किया फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी मर्डर की साइट से एविडेंस इकट्ठे किए गए

इसी दौरान आज हत्या के आरोपी कपिल बलोदी को डोईवाला के मणि माई मंदिर के जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा एक जिंदा कारतूस और तीन खोखे राउंड बरामद किये हैं

2 गोलियां मारी और हुई मन की तसल्ली

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मर्डर के आरोपी कपिल बलोदी ने पूछताछ के दौरान बताया कि हाफिज खान उर्फ बाबू उसकी मां पर गलत नजर रखता था

कपिल ने बताया कि उसने 1 साल पहले ही हफीज के मर्डर के लिए सोच लिया था लेकिन उसे सही मौका नहीं मिल पा रहा था

इसी दौरान 15 जनवरी की रात उसने मौका देखते ही कमरे में जाकर तमंचे से हाफिज उर्फ़ बाबू के दो गोलियां मार दी

कपिल ने बताया कि गोलिया मारने के बाद मेरे मन को तसल्ली हो गई और मैं वहां से भाग गया

पुलिस टीम थाना डोईवाला जनपद देहरादून

1- प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी
2- व0उ0नि0 राजविक्रम सिंह पंवार
3- उ0नि0 सुनील नेगी
4- उ0नि0 विनोद कुमार
5- कानि0 देवेन्द्र नेगी
6- कानि0 रविन्द्र टम्टा
7- कानि0 दीपक नेगी
8- कानि0 शहबान अली
9- का0 हरीश उप्रेती
10- महिला कॉन्स्टेबल पूनम बलूनी

एसओजी टीम

1- उ0नि0 ओमकांत भूषण, प्रभारी एसओजी देहात
2- कांस्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात
3- कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, एसओजी देहात

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!