DehradunExclusiveHaridwarUttarakhand

शराब की दुकान का देहरादून में हुआ ₹110000 का चालान

देहरादून के जिलाधिकारी के आदेश के उल्लंघन के मामले में जिले की एक शराब की दुकान पर ₹110000 के चालान की कार्रवाई की गई है.
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा पहले से ही सख्ती बरती जा रही है.

> शराब ओवर रेटिंग पर डीएम देहरादून की बड़ी कार्रवाई

> देहरादून डीएम को लगातार मिल रही थी शिकायतें

> डीएम के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी ने की कार्रवाई

> शराब ओवर रेटिंग को लेकर बैनर चस्पा ना करने पर एक्शन

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को जनपद अवस्थित शराब की दुकानों में

‘ यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है,‘ का बैनर/फ्लैक्स लगाने तथा शराब की ओवर रेटिंग करने व बैनर पोस्टर चस्पा न करने वाली दुकानों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे.
 

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आबकारी विभाग द्वारा गत दिवस जनपद  अवस्थित शराब की दुकानों पर यहां पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है, की पोस्टर बैनर चस्पा करवाए गए,

देहरादून सर्वे चैक (डालनवाला) शराब की दुकान पर पोस्टर, बैनर चस्पाए गए थे, जिसे हटाने पर उक्त दुकान का 10 हजार का चालान किया गया था तथा  पोस्टर, बैनर चस्पा करने के निर्देश दिए गए.

आज निरीक्षण के दौरान दुकान में पोस्टर, बैनर दूसरी बार हटाये जाने पर शराब की दुकान का चालान करते हुए  1 लाख का जुर्माना लगाया गया.
 

जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि शराब की ओवर रेटिंग पर चलाये जा रहे अभियान को हल्के में लेने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा इसकी पुनरावृत्ति करने वालो पर आबकारी एक्ट में निर्धारित प्राविधानों के अनुसार सख्त कार्यवाही की जाए.

साथ ही आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में नियमित छापेमारी अभियान चलाते हुए प्रतिदिन कृत कार्यवाही से अवगत कराए।

  वहीं जिला आबकारी अधिकारी राजीव चैहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन दुकानों पर छापामारी अभियान जारी है.

जिन दुकानों में फ्लेक्स पोस्टर नहीं पाए जा रहे हैं एवं ओवर रेटिंग तथा अन्य कमियां पाए जाने पर चालान व कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!