बड़ा झटका : हरिद्वार में हरीश रावत के करीबियों ने कांग्रेस छोड़ ज्वाइन की बीजेपी
Haridwar ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रत्याशी हरिद्वार लोकसभा, त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में आज हरिद्वार में कांग्रेस के बड़े चेहरों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की
परमाध्यक्ष चेतन ज्योति स्वामी ऋषिश्वरानन्द और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में उनके हजारों समर्थक बीजेपी में शामिल हो गए।
ये हैं हरीश रावत के करीबी जिन्होंने की भाजपा ज्वाइन
इनमें सबसे प्रमुख चेहरा पुरुषोत्तम शर्मा का है वह हरीश रावत के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) रह चुके हैं
वह साल 2007 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर हरिद्वार नगर की सीट से चुनाव लड़ चुके हैं
उनके अलावा राजेश रस्तोगी पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री स्तर रहे हैं
वह हरीश रावत के प्रवक्ता भी रहे हैं
तीसरा बड़ा नाम संजय महंत का है वह कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा के साथ ही मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं
स्वामी ऋषिश्वरानन्द,दीपक जखमोला,सत्यनारायण शर्मा आदि कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये
भाजपा का दावा,20000 से अधिक ने अन्य पार्टी छोड़ की भाजपा ज्वाइन
हरिद्वार से प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भाजपा में शामिल होने पर पुरुषोत्तम शर्मा और अन्य सभी समर्थकों का स्वागत और अभिनंदन किया।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मोदी परिवार में शामिल होने वाले सभी लोगों ने भाजपा के प्रति अपने आस्था और विश्वास व्यक्त किया है
निश्चित तौर पर आने वाले चुनाव में इसका फायदा पार्टी को होगा।
अब आप सभी मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प में एक सहयोगी बनकर अपना योगदान देंगे।
अभी तक बसपा सपा लोकदल और कांग्रेस से करीब 20000 लोग भाजपा में शामिल हुए
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, विधायक व पूर्व मंत्री मदन कौशिक, आदेश चौहान पूर्व विधायक संजय गुप्ता व स्वामी यतीश्वरानंद के साथ ही संत समाज मौजूद रहा।