DehradunEnvironmentExclusive

डोईवाला के 5 स्थानों से रिपोर्ट,”हरेला” पर खैरी में 1 घंटे में लगाए 15986 पौधे,अलग-अलग स्थानों पर हुआ पौधरोपण

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड के धार्मिक और पौराणिक महत्व के “हरेला” पर्व पर स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रकृति से प्रेम का सन्देश दिया।

1 घंटे में लगाए 15986 पौधे :—

डोईवाला के लच्छीवाला फारेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल की देख-रेख में खैरी,बनबाह के

25 हेक्टेयर क्षेत्र में सुबह 9 से 10 बजे के बीच एक घंटे की अवधि में 15986 पौधे रौंपे गये।

इस अवसर पर मार्खम ग्रांट प्रधान परमिंदर सिंह बाउ,हरी किशोर उप प्रधान, जसविंदर सिंह, रोहित क्षेत्री मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

वन विभाग द्वारा रामनगर 75 बडोवाला में हरेला पर्व मनाया गया
1 घंटे में लगाये 3000 पौधे :—

भाजपा नेता ललित जायसवाल ने बताया कि आज वन विभाग द्वारा रामनगर 75 बडोवाला में हरेला पर्व मनाया गया 1 घंटे में 3000 पौधे लगाए गए

इस अवसर पर डिप्टी रेंजर परविंदर रावत फॉरेस्ट गार्ड मेंदोला,आशीष कोठारी फॉरेस्ट गार्ड,

रघुवीर सिंह सोलंकी मीडिया प्रभारी ललित जयसवाल,राजेश बहुगुणा,विनोद राठौड़,कमल सिंह,

कमलेश,मनोज सिंह पुंडीर,पवन रावत,किशोर,चंद्रप्रकाश,अनिल सभासद नरेश मनवाल उपस्थित थे।

लोक पर्व हरेला दिवस पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़कोट के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया
ग्राम सभा बड़कोट में लगाये 700 पौधे :–

लोक पर्व हरेला दिवस पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़कोट के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीमती सरिता देवी,पूर्व प्रधान संगठन के अध्यक्ष पुष्पराज बहुगुणा,

अनिल कुमार,जिलापंचायत सदस्य के प्रतिनिधि सतीश सेमवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय भट्ट,राजकुमार गुप्ता,पंजाब सिंध इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा,

दिनेश डोबरियाल,सुषमा गैरोला,सरिता राणा,लक्की भण्डारी,मिथलेश,अभय बहुगुणा,सहित,रा.उ.मा.वि.बरकोट के प्रधानाचार्य और स्टाफ मौजूद रहा।

रानीपोखरी प्राथमिक विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्र में वृक्षारोपण किया गया।
रानीपोखरी प्राथमिक विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्र में वृक्षारोपण :—

हरियाली का प्रतीक “हरेला पर्व” के पावन अवसर पर पूरी सोशल डिस्टेंसिंग के बीच रानीपोखरी प्राथमिक विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्र में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कौशल ,सहायिका पूनम पाल,लक्ष्मी देवी,निशा देवी,रीना देवी,सर्वेश रावत आदि लोग मौजूद थे।

सरदार निर्मल सिंह की दसवीं बरसी ‘पौधरोपण’ कर मनायी
सरदार निर्मल सिंह की दसवीं बरसी ‘पौधरोपण’ कर मनायी :—

चांदमारी में सरदार निर्मल सिंह की दसवीं बरसी पर उनके बेटे राजेंदर सिंह,स्वर्ण सिंह,

उनके पौत्र रमनदीप सिंह,सिमरनजीत सिंह,गुरसिमरन सिंह ने पौधे लगाये।

इस अवसर पर वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करण बोरा,नरेंद्र नेगी,सुंदर लोधी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!