वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून :प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के सिमलास ग्रांट झड़ोंद गांव में बीती रात गुलदार की उपस्थिति दर्ज की गई है.
पूर्व ग्राम प्रधान उमेद बोरा और पूर्व सैनिक अशोक कुमार वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात लगभग 8:30 बजे
झड़ोंद गांव में एक गुलदार स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार वर्मा और कल्याण सिंह के घर के आस-पास देखा गया है.
जानकारी के मुताबिक इस गुलदार ने प्रदीप कुमार वर्मा के पालतू कुत्ते को अपना निवाला बनाने की कोशिश की.
गुलदार द्वारा किए गए हमले में प्रदीप कुमार वर्मा का पालतू कुत्ता घायल हो गया है.
कुत्ते पर गुलदार के हमले के दौरान विपिन कुमार और अन्य पड़ोसियों के द्वारा शोर मचाने से गुलदार उल्टे पांव जंगल में चला गया.
गुलदार की आमद की इस घटना से गांव वाले दहशत में है.
अशोक कुमार वर्मा ने मांग की है कि जिस प्रकार से गुलदार ने आबादी का रुख किया है उससे गांववालों को खतरा पैदा हो गया है.
अशोक कुमार वर्मा ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को देखते हुए सभी सुरक्षात्मक आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि गांव वाले चैन से रह सके.