DehradunExclusiveHaridwarUttarakhand

जोशीमठ आपदा की बेघर वृद्धा को ग्राफिक एरा ने दिया आशियाना

जोशीमठ की आपदा में सोणी देवी ने का घर तबाह हो गया था जिसे एक बार फिर से ग्राफिक एरा ने नया घर उपलब्ध कराया है.

> ग्राफिक एरा ने आपदा पीड़ित के लिए बनाया घर

> सीएम धामी सोणी देवी को सौंपेंगे नये घर की चाबी

> भूकम्परोधी तकनीक से मेरग गांव में बनाया यह मकान

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : जोशीमठ की आपदा में बेघर हुई वृद्धा सोणी देवी को कल अपना नया घर मिल जाएगा.

ग्राफिक एरा द्वारा बनाये गए इस घर की चाबी कल 20 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोपेश्वर में आयोजित समारोह में सोणी देवी को सौंपेंगे.

2021 में आयी थी बाढ़

जोशीमठ क्षेत्र के रैंणी गांव में फरवरी, 2021 में ग्लेशियर टूटने से भयंकर बाढ़ आ गई थी.

इस बाढ़ में बड़े स्तर पर जन-धन की हानि होने के साथ ही रैंणी गांव में वृद्धा सोणी देवी का घर भी जमींदोज हो गया था.

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंन के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने रैंणी में बेघर हुई सोणी देवी के लिए आसपास के सुरक्षित इलाके में घर बनाने का निर्णय करके ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों की एक टीम निदेशक इंफ्रास्टैचर डॉ सुभाष गुप्ता के निर्देशन में रैंणी गांव भेजकर सहायता कार्य का आगाज कर दिया था.

परगनाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी और जिला प्रशासन के सहयोग से भूमि का चयन व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सोणी देवी के लिए जोशीमठ के पास मेरग गांव में नये घर का निर्माण कराया गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल 20 जून को सोणी देवी को गोपेश्वर में होने वाले कार्यक्रम में इस घर की चाबी सौंपने की स्वीकृति दे दी है.

ग्राफिक एरा के महानिदेशक डॉ संजय जसोला और निदेशक (इंफ्रा.) डॉ सुभाष गुप्ता इसके लिए गोपेश्वर रवाना हो गये हैं.

आंसू पोंछने के लिए हों ‘कमल घनशाला’ जैसे लोग

भूकम्परोधी तकनीक से मेरग गांव में यह मकान बनाया गया है.नया घर मिलने को लेकर सोणी देवी बहुत उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा कि आंसू पोंछने के लिए डॉ कमल घनशाला जैसे लोग हों, तो आदमी कितना भी बड़ा दर्द भूल सकता है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!