Dehradun

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने निर्वाचन नामावली संबंधी कार्यों में ड्यूटी पर जताया विरोध

Government Primary Teachers Association protested against duty in work related to electoral roll

 

देहरादून,12 अगस्त (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की रायपुर इकाई ने विधानसभा निर्वाचक नामावली को तैयार करने व अन्य संबंधी कार्यों को लेकर अपना एतराज जताया है.

उन्होंने उप शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों को बीएलओ (Booth Level Officer)ड्यूटी से मुक्त रखने के लिए ज्ञापन दिया है.

उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रायपुर के अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी ने बताया कि सैकड़ों शिक्षकों द्वारा अभी पंचायत चुनाव तथा मतगणना संपन्न कराया गया है.

जिसके तुरंत बाद अब उन्हें अगले आदेशों तक विधानसभा निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिये बीएलओ के रूप में नियुक्त कर दिया गया है,

जिससे विद्यालयों की व्यवस्थायें बुरी तरह प्रभावित हो रही है.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के ऊपर शिक्षण कार्य के साथ ही अनेकों विभागीय ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्यों के साथ-साथ पी एम पोषण योजना (PM POSHAN YOJANA) के सफल संचालन की जिम्मेदारी भी है,

उसके बावजूद अग्रिम आदशों तक शिक्षकों को बीएलओ के रूप में नियुक्त कर दिया गया है.

जिससे समाज के एक बड़े वर्ग के नौनिहालों के शिक्षण का एक मात्र सहारा सरकारी विद्यालयों की व्यवस्थायें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं.

अनेकों शिक्षकों को उनके कार्यस्थल से कई किलोमीटर दूर के मतदेय स्थलों पर बीएलओ नियुक्त किया गया है.

जिससे उनके विद्यालय के साथ-साथ उनकी पारिवारिक दायित्व भी प्रभावित हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पूर्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा आशा वर्कर बीएलओ के कार्य को बखूबी संपादित कर रहीं थी, लेकिन अचानक से उन्हें हटाकर शिक्षकों को बीएलओ नियुक्त कर दिया गया है.

उन्होंने सभी शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से तत्काल मुक्त करने के लिये उप शिक्षा अधिकारी को अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाही करने का अनुरोध किया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!