Dehradun

( दुर्घटना ) दुधली में स्कूटी और बाइक का एक्सीडेंट,3 घायल एक की हालत गंभीर

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के दुधली में सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त स्कूटी

देहरादून : डोईवाला के दुधली में आज सुबह

एक बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गयी

जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गये हैं।

इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह

दुधली इंटर कॉलेज के समीप

 मंदिर के पास एक स्कूटी संख्या UK 14 C 3023

और लाल रंग की करिज्मा बाइक

संख्या UK 07 Y 3861 का एक्सीडेंट हो गया है।

दुर्घटनास्थल पर भीड़ इकठ्ठा हो गयी

जिसने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचित किया।

भीड़ ने करिज्मा बाइक पर सवार व्यक्ति को

जिसके सिर में चोट लगी है गंभीर हालत में

प्राइवेट कार के द्वारा जॉलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचाया है।

इस व्यक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों में से डोईवाला का

रजत पुत्र सुरेंद्र ,उम्र 24 वर्ष के अलावा एक महिला है।

देहरादून : डोईवाला के दुधली में सड़क दुर्घटना में घायल

इन दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से

डोईवाला के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!