
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के दुधली में आज सुबह
एक बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गयी
जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गये हैं।
इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह
दुधली इंटर कॉलेज के समीप
मंदिर के पास एक स्कूटी संख्या UK 14 C 3023
और लाल रंग की करिज्मा बाइक
संख्या UK 07 Y 3861 का एक्सीडेंट हो गया है।
दुर्घटनास्थल पर भीड़ इकठ्ठा हो गयी
जिसने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचित किया।
भीड़ ने करिज्मा बाइक पर सवार व्यक्ति को
जिसके सिर में चोट लगी है गंभीर हालत में
प्राइवेट कार के द्वारा जॉलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचाया है।
इस व्यक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों में से डोईवाला का
रजत पुत्र सुरेंद्र ,उम्र 24 वर्ष के अलावा एक महिला है।

इन दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से
डोईवाला के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया है।