DehradunNationalPoliticsUttarakhand

Gourav Vallabh Dehradun Conference : महिलाओं की “फटी जींस” से फुर्सत हो तो,”डबल इंजन की,धुंआ छोड़ू सरकार” 5 सवालों के दे जवाब : प्रो गौरव वल्लभ

Gourav Vallabh Dehradun Conference

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा आज उत्तराखंड में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ और गुरदीप सप्पल ने ‘महंगाई’ के मुद्दे पर देश और राज्य की भाजपानीत सरकार पर जमकर सवालों की बौछार की है

*     अमीरों का ‘विकास’ गरीबों के साथ ‘विश्वासघात’ डबल इंजन की धुआं छोड़ो सरकार पर किसी को नहीं      रहा है ‘विश्वास’
*      कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दागा सवाल,पिछले 4 साल में उत्तराखंड की महंगाई दर देश की औसत          महंगाई  दर से ज्यादा क्यूं ?
*      उत्तराखंड के शहरों के मुकाबले प्रदेश के गांवों में 15 % महंगाई ज्यादा क्यूं है ?
*      महंगाई को ‘डायन’ कहने वाली भाजपा को ही महंगाई डायन को पालने-पोसने में ज्यादा इंट्रेस्ट
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ की रिपोर्ट 

देहरादून : Gourav Vallabh Dehradun Conference

बीजेपी का है ‘F’ ग्रेड

इस डबल इंजन की सिर्फ धुआं छोड़ू सरकार ने उत्तराखंड वासियों को दो ही चीजें दी है.

एक तो देश में उत्तराखंड को बेरोजगारी में टॉप कर दिया और दूसरा देश में उत्तराखंड को महंगाई में टॉप करवा दिया.

बाकी सब में इनका ग्रेड ‘F’ है यानि फेल है क्योंकि इन्होंने परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में अपना नाम भी नहीं लिखा

महिलाओं की फटी जींस से फुर्सत तो 5 सवालों के दे जवाब

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुये कहा कि डबल इंजन की सिर्फ धुआं छोड़ू सरकार महंगाई के मुद्दे पर 5 सवालों के जवाब दे

पहला सवाल —
4 महीने में तीन मुख्यमंत्री देने वाली सरकार से हमारा पहला सवाल पिछले 4 सालों में उत्तराखंड में महंगाई दर देश की औसत महंगाई दर से ज्यादा क्यों है ?
दूसरा सवाल —-
98 अरबपतियों की संपत्ति देश के 55 करोड़ 20 लाख लोगों के बराबर क्यों हैं ?
जब 84% देशवासियों की आय में कमी हो रही थी तो उस दौरान सरकार के दो इष्ट मित्रों की संपत्ति 8 गुना तक बढ़ रही थी ?
नंबर तीसरा सवाल
मात्र 1 वर्ष के अंदर सब्जियां,आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में 100% तक की वृद्धि क्यों ?
और चौथा सवाल
गौरव वल्लभ ने कहा की चौथा सवाल बहुत ही गंभीर है क्योंकि वह हमारे प्रदेश की गृहणियों से जुड़ा हुआ है आप सब लोगों को जानकर ताज्जुब होगा कि इस सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर में 1 साल में ₹325 की बढ़ोतरी की है अर्थात प्रतिदिन लगभग ₹1 की बढ़ोतरी हुई है रसोई गैस के दाम में मतलब जब आप सुबह सोकर उठते हैं तो रसोई गैस के सिलेंडर के दाम ₹1 बढ़ जाते हैं जो गैस सिलेंडर 2014 में ₹400 में बिक रहा था वह आज देहरादून में ₹918.50 पैसे में बिक रहा है
पांचवा सवाल —
उत्तराखंड की महंगाई दर देश से ज्यादा क्यों और उत्तराखंड के गांवों में महंगाई शहरों से 15% ज्यादा क्यूं ?
Gourav Vallabh Dehradun Conference

भाजपा को है महंगाई डायन पालने में इंट्रेस्ट

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता गुरदीप सप्पल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महंगाई को ‘डायन’ कहती है लेकिन इसी ‘महंगाई डायन’ को पालने में बीजेपी को ज्यादा इंट्रेस्ट क्यूं है ?

भाजपा का ‘हम दो,हमारे दो’ का विकास मॉडल

सरकार का जो “हम दो हमारे दो” विकास मॉडल है उसमें जब 84% भारतीयों की आय गिर रही थी तो इनके पहले मित्र की वेल्थ में 8 गुना वृद्धि दूसरे मित्र में 2 गुना की वृद्धि हुई

यही नहीं देश में जो खरबपति हैं एक तरफ उनकी संपत्ति बढ़ती जा रही है और एक तरफ जो गरीब दोबारा गरीबी में जा रहे हैं जिन्हें कभी मनमोहन सिंह ने गरीबी से बाहर निकाला था

Gourav Vallabh Dehradun Conference

गर्त में जा रही देश की इकोनॉमी

भाजपा सरकार ने सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं के दामों में 100% तक की वृद्धि की है
ये जुमले देते आए हैं मेक इन इंडिया से पहले मैन्युफैक्चरिंग का हिस्सा 17 परसेंट था इन्होंने 2022 तक 25% के लिए कहा था वह घटकर 12% पर आ गया
यह कहते हैं करते नहीं है
कोविड काल में राज्य कर्मचारियों के डीए पर रोक लगा दी और अब 3% का भत्ता दे रहे हो
डेढ़ साल में आपने “मोदी महल” पर रोक क्यों नहीं लगाई ?
8000 करोड़ के हवाई जहाज खरीदने पर रोक क्यों नहीं लगाई ?
अखबारों में हजारों करोड़ के विज्ञापन देने पर रोक क्यों नहीं लगाई ?
कॉरपोरेट टैक्स रेट को 30% से घटाकर 22 पर्सेंट पर कर दिया
Gourav Vallabh Dehradun Conference
होलसेल प्राइस इंडेक्स WPI अपने 12 साल के उच्चतम स्तर पर है
कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स CPI  निरंतर बढ़ता जा रहा है
कई वस्तुओं पर जीएसटी की दर 5% से बढ़ाकर 12% करने का काम किया है
98 अरबपतियों के पास जितनी संपत्ति है उसके टोटल संपत्ति 55 करोड़ 20 लाख लोगों के बराबर है
जब 2020 में देश की सीपीआई 6.2 परसेंट थी तब उत्तराखंड की सीपीआई 8.1% थी यानि उत्तराखंड की महंगाई दर देश से 30% ज्यादा थी
अप्रैल से मई 2021 के बीच में देश की महंगाई से ज्यादा उत्तराखंड की महंगाई थी उत्तराखंड के गांव में
उत्तराखंड के शहरों से 15% अधिक महंगाई थी

अरहर से लेकर भिंडी-लौकी के दाम गये हैं बढ़

दिसंबर 2020 में अरहर दाल 95 से ₹100 प्रति किलो थी जो दिसंबर 2021 में ₹160 किलो हो गयी है

इसी प्रकार चीनी का दाम ₹39 किलो से 42 के प्रति किलो हो गया ,टमाटर ₹36 किलो से ₹70 प्रति किलो,आलू के दाम ₹13 से ₹24 प्रति किलो,लौकी के दाम ₹25 से 45 रुपये प्रति किलो,बैंगन के दाम ₹40 से ₹70 ,प्याज ₹25 से ₹40 ,भिंडी के दाम ₹60 प्रति किलो से 70 से 75 प्रति किलो ,मिर्ची 40 से ₹60 किलो हो गया

उत्तराखंड के शहर के मुकाबले गांवों में महंगाई का ज्यादा असर

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बताया कि उत्तराखंड के शहरों की तुलना में गांवों में महंगाई का कहीं ज्यादा मार है.

उन्होंने बताया कि आटा गांव में ₹35 किलो है जबकि शहर में ₹28 किलो

इसी प्रकार अरहर ₹115 किलो शहर में और 145 गांव में ,चना ₹70 प्रति किलो शहरों में गांव में ₹95 किलो, खाने का तेल उत्तराखंड के शहरों में 150 से ₹215 गांव में 160 से 225 प्रति लीटर है

Gourav Vallabh Dehradun Conference

तो क्या बताया ‘आयल बॉन्ड’ का खेल

 कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आयल बॉन्ड के ब्याज और प्रिंसिपल रीपेमेंट्स की राशि 1.43 लाख करोड़ रुपये बैठता है जो कि अतिरिक्त रेवेन्यू का महज 9 फीसदी है.

यदि भाजपा सरकार आयल पर एक्साइज ड्यूटी कम करेगी तो राज्य का वैट भी काम होगा

Gourav Vallabh Dehradun Conference

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!