डोईवाला के हंसुवाला में लाखों के सोने के जेवरों की चोरी
Gold jewellery worth lakhs stolen in Hansuwala of Doiwala

देहरादून,31 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के हंसुवाला क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई है इस मामले में चोरी को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी है.
जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.
Jewellry and Cash worth lakhs stolen from a house in Hansuwala of Doiwala.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के हंसुवाला में असप्रीत सिंह नाम का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है.
बीती शनिवार की रात्रि असप्रीत सिंह और उनकी पत्नी 11:30 बजे वाशरूम जाने के बाद अपने कमरे में आ कर सो गये.
इससे पहले उन्होंने चैनल गेट को बंद करके इसके भीतर एक ताला लटका दिया.
रात्रि/सुबह 2:30 बजे जब उनकी दोबारा आंख खुली तो उन्होंने देखा चैनल खुला हुआ है.
जब उन्होंने बगल वाले दूसरे कमरे में देखा तो सामान बिखरा हुआ था.
कमरे की अलमारी खुली हुई थी.
जिससे सोने के जेवर और नगदी गायब थी.
उनके अनुसार सोने का गले का हार,सोने की चेन,हाथ के 2 कड़े सोने के,सोने की 3 अंगूठी,सोने के कानों के झुमके,एक मांग टीका और कुछ नगद धनराशि चोरी हो गयी है.
एक मोटे अनुमान के अनुसार चोरी हुये सामान की कीमत 10 से 15 लाख हो सकती है.
तत्काल दी पुलिस को सूचना
चोरी की इस वारदात की सूचना तत्काल 112 नंबर पर देहरादून पुलिस को दी गयी.
जिसके बाद डोईवाला पुलिस रात्रि लगभग 3 बजे घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया है..
आस पास के सीसीटीवी केमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
पुलिस चोरी के इस मामले की जांच कर रही है.
Jewellry and Cash worth lakhs stolen from a house in Hansuwala of Doiwala.