
देहरादून की शक्ति नहर में एक लड़की कूद गयी थी जिसे स्थानीय व्यक्तियों ने बचा लिया है.
> शक्ति नहर के किनारे बैठी थी अकेली
> लड़की ने लगा दी थी नहर में छलांग
> प्राण बचाने नहर में उतरा एक व्यक्ति
> लोगों ने रस्सी से बचाई लड़की की जान
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
और लड़की ने लगा दी छलांग
देहरादून के विकास नगर में एक लड़की ने शक्ति नहर में छलांग लगा दी जिसे प्रयास पूर्वक बचा लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 3:30 बजे कुल्हाल में रहने वाले निक्कू नाम के स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि एक लड़की कुल्हाल पुल के नीचे शक्ति नहर के किनारे अकेली बैठी है.
इस सूचना के मिलने पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लड़की ने नहर में छलांग लगा दी थी.
बेहोशी की हालत में निकाली बाहर
उन्होंने देखा कि स्थानीय व्यक्ति लड़की को बचाने के लिए कोशिश कर रहे थे लोगों ने आनन-फानन में एक रस्सी का जुगाड़ करके लड़की को बचाने की कोशिश में नहर में उतरे व्यक्ति को रस्सी पहुंचाई.
यह व्यक्ति उस लड़की को नहर से बाहर निकाल ले आया लेकिन लड़की बेहोशी की हालत में थी जिसे सिविल हॉस्पिटल पांवटा ले जाया गया.
जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद उस लड़की को उसके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.