
डोईवाला में आज आर्यन हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
PRIYANKA
देहरादून : डोईवाला में आज आर्यन हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें स्किन सर्जरी से संबंधित डॉक्टरों ने नि:शुल्क परामर्श दिया
स्किन की डॉक्टर अंकिता ने बताया कि बरसात के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखें
बरसात के मौसम में फंगल इन्फेक्शन,दाद , खाज खुजली , एलर्जी आदि समस्याएं हो सकती है
डॉक्टर अंकिता ने स्किन की समस्या को लेकर मरीजों को सुझाव दिए
बरसात के मौसम में कपड़ों को धूप में अच्छी तरह सुखाये
कपड़ों को धोकर सुखाकर अंदर और बाहर दोनों तरफ से प्रेस करें
आर्यन हॉस्पिटल द्वारा कैंप में 180 मरीजो ने लाभ उठाया
जिसमें सर्जरी के डॉक्टर अवनीश और पैथोलॉजिस्ट डॉ शुभम द्वारा जांचे की गई
आर्यन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नागर ने बताया कि
आर्यन हॉस्पिटल कोरोना के समय से ही अपनी सेवाएं दे रहा है
और आगे भी इसी तरह सेवाएं देता रहेगा
और समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी कैंप का आयोजन करता रहेगा
टीम में चिंतन, संदीप, राकेश ,मनोज पांडेय , डॉक्टर भावना,
डॉक्टर अमित ,डॉक्टर प्रतीक, डॉ हर्षित ,लैब स्टाफ शैलजा ,
अनन्या, परामर्शी स्टाफ पूनम,शबीर , रिसेप्शनिस्ट,अंजली ,
सतविंद्र ,अवनीत , आदि ने कैंप में योगदान दिया।